रात के अंधेरे में की भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश, ऐसे नाकाम हुए पाकिस्तानी
Advertisement
trendingNow11066399

रात के अंधेरे में की भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश, ऐसे नाकाम हुए पाकिस्तानी

Pakistani Boat Apprehended In Arabian Sea: भारत की समुद्री सीमा में घुस रही पाकिस्तानी बोट में 12 क्रू मेंबर सवार थे. पाकिस्तानी बोट को भारतीय सीमा में करीब 11 किलोमीटर अंदर पकड़ा गया.

फोटो साभार- ANI

पोरबंदर: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gaurd) के शिप आईसीजीएस अंकित (ICGS Ankit) ने अरब सागर (Arabian Sea) की भारतीय सीमा में एक पाकिस्तानी बोट (Pakistani Boat) को पकड़ा है. इस पाकिस्तानी बोट पर 10 क्रू मेंबर सवार थे. ये लोग रात के अंधेरे में पानी के जरिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

  1. पाकिस्तानी बोट का नाम है यासीन
  2. पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स को पोरबंदर लाया गया
  3. पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स से हो रही है पूछताछ

अंधेरे का फायदा उठाना चाहते थे पाकिस्तानी क्रू मेंबर

इंडियन कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान पाकिस्तानी बोट को पकड़ा गया. पाकिस्तानी बोट का नाम यासीन (Yaseen) है. पाकिस्तानी बोट समुद्र की भारतीय सीमा में करीब 11 किलोमीटर तक अंदर आ गई थी. पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स ने जैसे ही आईसीजीएस अंकित को देखा वो वहां से जाने की कोशिश करने लगे लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें- क्या दिल्ली में फिर से लगेगा लॉकडाउन? सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

पाकिस्तानी बोट से क्या बरामद हुआ?

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तानी बोट से 2 हजार किलोग्राम फिश और 600 लीटर ईंधन बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान पता चला कि बोट में सवार लोगों के पास दस्तावेज नहीं थे. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया.

इंडियन कोस्ट गार्ड को क्या दिए गए निर्देश?

पाकिस्तानी बोट के पकड़े जाने के बाद कोस्ट गार्ड चीफ वीएस पठानिया ने निर्देश दिए कि पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ को देखते हुए गश्त को बढ़ाया जाए. समुद्री सीमा से भारत में आतंकियों के घुसने का खतरा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जान से खिलवाड़ लेकिन जुर्माना सिर्फ 200 रुपये? जानिए पूरा मामला

बता दें कि पिछले साल 15 सितंबर को इंडियन कोस्ट गार्ड ने इसी तरह से भारतीय जल सीमा में एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा था जिसमें 12 क्रू मेंबर सवार थे.

(इनपुट- एएनआई)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news