Trending Photos
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के वर्धा जिले के एक हॉस्टल से खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. खाने में कीड़े मिलने के बाद हॉस्टल में पढ़ने वाली स्टुडेंट्स में काफी गुस्सा है. जानकारी के अनुसार, इस हॉस्टल में बीएससी और फार्मसी समेत कई अन्य कोर्स की पढ़ाई करने वाली छात्राएं रहती हैं.
जानकारी के अनुसार, ये मामला वर्धा के सावंगी में सरस्वती हॉस्टल का है. इस हॉस्टल में रहने वाली स्टुडेंट्स जब खाना खाने के लिए मेस में गई तो उनके खाने में कई कीड़े निकले. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साई छात्राओं ने हॉस्टल में जमकर हंगामा मचाया. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि यहां पहले भी खाने में कीड़े निकले हैं. ये इस तरह का पहला मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें: राजद्रोह कानून पर फिर छिड़ी जंग, चिदंबरम बोले- 'कानून मंत्री नहीं पढ़ते अखबार'
सरस्वती हॉस्टल में कई कोर्सेस में पढ़ने वाली छात्राएं रहती हैं और वहीं के मेस में बनने वाले खाने को खाती हैं. छात्राओं ने बताया कि उनसे मेस की फीस के नाम पर हर महीने 6450 रुपये वसूले जाते हैं. इसके बाद भी उन्हें बेहद खराब क्वालिटी का खाना परोसा जाता है. इस तरह का खाना खाने से कई छात्राएं बीमार हो सकती हैं. लेकिन हॉस्टल प्रशासन का इस लापरवाही की तरफ कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगी पब्लिक प्लेस में एंट्री, इस शहर में जारी हुआ नोटिस
छात्राओं ने बताया कि पहले भी खाने में कीड़े मिल चुके हैं, इस मामले में छात्राओं ने मेस के मैनेजर से भी शिकायत की. लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही लगातार जारी है. हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही के चलते वहां रहने वाली छात्राओं की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
LIVE TV