CBI कोर्ट में सिब्बल-सिंघवी रखेंगे चिदंबरम का पक्ष, अटॉर्नी जनरल करेंगे CBI की तरफ से बहस
topStories1hindi565640

CBI कोर्ट में सिब्बल-सिंघवी रखेंगे चिदंबरम का पक्ष, अटॉर्नी जनरल करेंगे CBI की तरफ से बहस

आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आरोपी चिदंबरम (P Chidambaram) को अब स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार कुहार की कोर्ट (राउज एवेन्यू) में पेश किया जाएगा. 

नई दिल्‍ली: आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम को आज (गुरुवार) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि बुधवार रात को गिरफ्तार किए गए चिदंबरम सीबीआई की कस्टडी में रात भर परेशान रहे. चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्‍यालय में रखा गया था. वहीं उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई थी. आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आरोपी चिदंबरम (P Chidambaram) को अब स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार कुहार की कोर्ट (राउज एवेन्यू) में पेश किया जाएगा. इस दौरान सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक पी चिदंबरम की राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में पेशी होगी. पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा कोर्ट पहुंच चुके हैं. कार्ति चिदंबरम कोर्ट रूम के बाहर खड़े हुए हैं.


लाइव टीवी

Trending news