INX मीडिया केस: 2 सितंबर तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
Advertisement

INX मीडिया केस: 2 सितंबर तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम

चिदंबरम की आज 4 दिनों की अतिरिक्त सीबीआई रिमांड खत्म हुई है.

पी चिदंबरम को सीबीआई की 3 दिन की और रिमांड मिली. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : आईएनएक्‍स मीडिया केस में आरोपी बनाए गए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने शुक्रवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने इस दौरान स्‍पेशल कोर्ट से चिदंबरम की 5 दिन की और रिमांड मांगी है्. इस पर सीबीआई कोर्ट ने पूछा कि आप टुकड़ों-टुकड़ों में रिमांड क्‍यों मांग रहे हैं. सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ा दी है.

 

दरअसल, चिदंबरम की आज 4 दिनों की अतिरिक्त सीबीआई रिमांड खत्म हो गई है. उधर, गुरुवार को ईडी केस में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. अदालत 5 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी, तब तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक जारी रहेगी. कोर्ट ने ईडी से 3 दिनों में ट्रांसस्क्रिप्ट दायर करने को कहा था.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अगर चिदंबरम को अग्रिम जमानत सुप्रीम कोर्ट देता है तो उसके विनाशकारी परिणाम होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका सीधा असर विजय माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, शारदा चिटफंड, टेरर फंडिंग जैसे मामले पर पड़ेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सबूत दिखाकर बिना गिरफ्तारी पूछताछ की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि जांच कैसे हो, एजेंसी ज़िम्मेदारी से इसका फैसला लेती है. जो आरोपी आज़ाद घूम रहा है, उसे सबूत दिखाने का मतलब है बचे हुए सबूत मिटाने का न्योता देना.

'चिदंबरम को जमानत मिलने के विनाशकारी परिणाम होंगे, माल्‍या-चौकसी केसों पर असर पड़ेगा'

LIVE TV

तुषार मेहता ने कहा था कि जांच को कैसा बढ़ाया जाए, ये पूरी तरह से एजेंसी का अधिकार है. केस के लिहाज से एजेंसी तय करती है कि किस स्टेज पर किन सबूतों को जाहिर किया जाए और किन को नहीं. अगर गिरफ्तार करने से पहले ही सारे सबूतों, गवाहों को आरोपी के सामने रख दिया जाएगा तो ये तो आरोपी को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और मनी ट्रेल को ख़त्म करने का मौक़ा देगा.

उन्‍होंने कहा था कि पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि अपराध की गंभीरता 'सब्जेक्टिव टर्म' है. PMLA के तहत मामले उनके लिहाज से गंभीर नहीं होंगे, पर हकीकत ये है कि इस देश की अदालतें आर्थिक अपराध को गंभीर मानती रही हैं. दरअसल सिब्बल ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि 7 साल से कम तक की सज़ा के प्रावधान वाले अपराध को CRPC के मुताबिक कम गंभीर माना जाता है. तुषार मेहता ने कहा था कि इस मामले में अपराध देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ है. ऐसे मामलों में सज़ा का प्रावधान चाहे कुछ भी हो, सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक अपराध को हमेशा गंभीर अपराध माना है.

Trending news