JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी,17 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल किया स्कोर
topStories1hindi959266

JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी,17 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल किया स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी,17 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल किया स्कोर

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का परिणाम (JEE Main Result 2021) जारी कर दिया है. जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. इसके अलावा nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एनटीए ने तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' 5 अगस्त को जारी कर दी थी.


लाइव टीवी

Trending news