Rahul Bhatt Killing: कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी का गंभीर आरोप, 'खतरे के बावजूद नहीं मिली सुरक्षा'
Advertisement
trendingNow11182975

Rahul Bhatt Killing: कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी का गंभीर आरोप, 'खतरे के बावजूद नहीं मिली सुरक्षा'

Kashmiri Pandit Killing: राहुल भट्ट की पत्नी ने कहा कि हत्या के 10 मिनट पहले मेरी उनसे बात हुई थी. मुझे नहीं पता था उनको गोली मार दी जाएगी. खतरे को बावजूद उनको सुरक्षा नहीं मिली.

राहुल भट्ट की पत्नी ने लगाए आरोप.

Rahul Bhatt's Wife Allegation: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) में गुरुवार को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की आतंकियों ने तहसील दफ्तर के अंदर हत्या कर दी थी, जिसके खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने आज (शुक्रवार को) बडगाम में प्रदर्शन जारी है. इस बीच, राहुल भट्ट की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खतरे के बावजूद उनके पति राहुल भट्ट को सुरक्षा नहीं दी गई.

हत्या के 10 मिनट पहले पति से हुई थी बात

राहुल भट्ट की पत्नी ने कहा कि आतंकियों को कैसे पता चला कि वो वहां पर हैं. उनको तो सब अच्छा कहते थे. रास्ते में जब वो जाते थे तो सारे उनको सलाम करते थे. उनसे कहते थे कि आपके बगैर बडगाम अधूरा लगता है. मैंने 10 मिनट पहले उनसे बात की थी. मुझे नहीं पता था कि 10 मिनट के बाद उनको गोली मार दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मामला, अदालत का फौरन सुनवाई से इनकार

राहुल भट्ट के साथ नहीं थे सुरक्षाकर्मी

उन्होंने कहा कि पहले मुझे पता चला कि कंधे पर गोली मारी है. मैंने सोचा कि चलो बाजू चला जाएगा कोई बात नहीं मैं कर लूंगी. पैर भी चला जाता तो भी मैं कुछ ना कुछ कर लेती. लेकिन उनकी जान चली गई. मैं अब अकेली रह गई हूं. मेरे साथ कोई नहीं है. मेरा बस वही था. राहुल भट्ट के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे.

बडगाम में प्रदर्शन जारी

वहीं, राहुल भट्ट के पिता ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. ये एक साजिश के तहत हुआ है. कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ आज बडगाम में प्रदर्शन भी हुआ. लोगों में राहुल भट्ट की हत्या को लेकर आक्रोश है. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- स्टेज पर मुस्लिम बच्ची को बुलाने पर मौलाना ने डांटा, आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई क्लास

गौरतलब है कि जम्मू में भी आज कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या को लेकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में कई बीजेपी नेता शामिल हुए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news