Other Uses Of Turbo Ventilator: टर्बो वेंटिलेटर गर्म हवा निकालने का काम करता है. आज हम आपको बताएंगे कि टर्बो वेंटिलेटर का गर्म हवा निकालने के अलावा और क्या यूज है.
Trending Photos
Turbo Ventilator: आपने देखा होगा कि कारखानों के ऊपर स्टील की एक गोल सी चीज लगी होती है, जो घूमती रहती है. इसे देखकर आपने कभी न कभी जरूर सोचा होगा कि आखिर यह गोल-गोल घूमने वाली चीज क्या है, कारखानों की छत पर इसे क्यों लगाया जाता है और इसका नाम क्या है. दरअसल, कारखानों की छत पर लगी स्टील की घूमने वाली उस गोल चीज को टर्बो वेंटिलेटर कहते हैं. इसे और भी कई नामों, जैसे- टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator), रूफ एक्सट्रैक्टर (Roof Extractor), रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर (Roof Top Air Ventilator) और टर्बाइन वेंटिलेटर (Turbine Ventilator) से भी जाना जाता है. रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर को आपने सिर्फ कारखानों की छत पर ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन और वेयर हाउस की छतों पर भी देखा होगा.
क्या लगाए जाते हैं टर्बो वेंटिलेटर?
टर्बो वेंटिलेटर का इस्तेमाल कारखानों के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए किया जाता है. दरअसल, कारखानों के अंदर की गर्म हवा को नीचे की ओर से बाहर निकालना काफी मुशकिल होता है. इसीलिए, कारखानों की छतों पर टर्बो वेंटिलेटर लगाए जाते हैं ताकि गर्म हवा को छत के रास्ते से आसानी से बाहर निकाला जा सके. यह अंदर की हवा को खींचते हैं और फिर बाहर निकलते हैं. हालांकि, टर्बो वेंटिलेटर काफी धीरे स्पीड पर चलते हैं लेकिन इन्हें इसी तरह से डिजाइन किया गया होता है कि यह धीरे चलते हुए भी गर्म हवा को बाहर निकल देते हैं.
टर्बो वेंटिलेटर का और क्या यूज होता है?
टर्बो वेंटिलेटर सिर्फ गर्म हवा ही नहीं निकालता है बल्कि यह कारखाने के अंदर की बदबू को भी बाहर निकालता है. इसके अलावा बरसात में यह कारखानों में मौजूद नमी को भी बाहर निकालने का काम करता है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर