Punjab-Haryana High Court: शादी समारोह में लाइसेंस फीस दिए बिना नहीं बजेगा संगीत, जानिए कोर्ट का पूरा आदेश
Advertisement
trendingNow11198153

Punjab-Haryana High Court: शादी समारोह में लाइसेंस फीस दिए बिना नहीं बजेगा संगीत, जानिए कोर्ट का पूरा आदेश

Punjab Haryana High Court: शादी समारोहों में बजने वाले संगीत को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब बिना फीस चुकाए आप शादी समारोह में संगीत नहीं बजा सकेंगे. क्या है कोर्ट का पूरा आदेश आइए बताते हैं.

Punjab-Haryana High Court: शादी समारोह में लाइसेंस फीस दिए बिना नहीं बजेगा संगीत, जानिए कोर्ट का पूरा आदेश

Licence must for playing sound recordings at weddings: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने अपने एक फैसले में शादी समारोह (Wedding Parties) में बजने वाले फिल्मी गानों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए एक बड़ा आदेश जारी किया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि अब सार्वजनिक जगहों जैसे बैंक्वेट हाल और मैरिज होम जैसी जगहों पर होने वाले शादी समारोह में संगीत (Music) बजाने के लिए आयोजनकर्ताओं को लाइसेंस लेना होगा. 

बिना लाइसेंस नहीं लगेंगे ठुमके

इस आदेश के तहत सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के सामाजिक समारोहों में लोग बिना लाइसेंस फीस दिए संगीत नहीं बजा सकेंगे. इस सिलसिले में नोवेक्स (Novex) कंपनी ने याचिका दाखिल करते हुए अदालत से कॉपीराइट के नाम पर संगीत बजाने की इजाजत देने के एवज में लाइसेंस फीस की मांग की थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब किसी भी होटल, शादी समारोह आयोजित कराने वाले हॉल और अन्य सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह के आयोजन पर म्यूजिक बजाने के लिए पहले से निर्धारित लाइसेंस फीस (License Fees) देनी ही होगी.

fallback

ये भी पढ़ें- Liquor: दिल्ली के बाद इस राज्य में सस्ती होगी शराब और बियर, सरकार ने लगाई फैसले पर मुहर

घरों की शादियों पर नहीं लागू होगा आदेश

इस सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने Registrar of copyrights के नोटिस को रद्द करते हुए कहा कि उनका ये फैसला घरों में होने में होने वाली शादियों पर लागू नहीं होगा.

Trending news