स्पीकर के फैसले पर बोले उद्धव- लोकतंत्र की हत्या की गई, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
Advertisement
trendingNow12052083

स्पीकर के फैसले पर बोले उद्धव- लोकतंत्र की हत्या की गई, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Live Updates and Breaking News of 10th January 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

 

स्पीकर के फैसले पर बोले उद्धव- लोकतंत्र की हत्या की गई, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
LIVE Blog
10 January 2024
23:07 PM

आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जेल से ले जाया गया एम्स

जोधपुर: आसाराम की फिर बिगड़ी तबीयत, सेंट्रल जेल से ले जाया गया एम्स अस्पताल. पूर्व में भी एम्स अस्पताल में करवाया था उपचार. बताया गया कि चेस्ट पेन की आसाराम ने शिकायत की थी. पहले भी चेस्ट पेन को लेकर एम्स ने उपचार किया था. आसाराम आयुर्वेदिक उपचार चाहते हैं. फिलहाल एम्स में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त के साथ वहां पहुंचाया गया है. बीमारी के बारे में सुन कई समर्थक भी एम्स के बाहर पहुंचे हैं.

22:40 PM

शिंदे बोले- ये सत्यमेव जयते है. सच्चाई की जीत हुई है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पीकर के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये सत्यमेव जयते है. सच्चाई की जीत हुई है और लोकशाही की जीत हुई है. स्पीकर ने जो फैसला सुनाया है वो लोकशाही में जीत का प्रतीक है. ये हुकुमशाही की हार है, आप एक पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड की तरह नहीं चला सकते हैं. जो जनता के मन में था, ये सब जनता की जीत है. उन्होंने गलत निर्णय लिया था, हमारे पास बहुमत था. स्पीकर ने बहुमत के हिसाब से हमें रीयल पार्टी बना दिया है. एक आदमी हमें पार्टी से नहीं निकाल सकता है. वो कहीं भी जा सकते हैं, कोर्ट भी जा सकते हैं, मेरिट में जो फैसला होता है, तो आरोप लगाते हैं. उन्होंने पहले ही लोकशाही के साथ खिलवाड़ की है. इलेक्शन कमीशन ने ही हमारे हित में फैसला दिया है. स्पीकर ने भी हमारे हित में फैसला दिया है.

19:23 PM

स्पीकर के फैसले पर बोले उद्धव- लोकतंत्र की हत्या की गई, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

विधायकों की योग्यता पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि हम लोगों के बीच जाएंगे. हम लोगों के बीच जाते रहे हैं और हम राज्य के लोगों के साथ मिलकर लड़ेंगे. आज जो स्पीकर का आदेश आया है, वह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत फैसला लिया है. हम वहां जाएंगे, ये लड़ाई आगे लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

19:05 PM

स्पीकर के फैसले पर क्या बोले संजय राउत?

स्पीकर के फैसले पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि यह कोई फैसला नहीं बल्कि बीजेपी का षड्यंत्र है. फैसला देने वालों की स्थिति मुसोलिनी जैसी होगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर शिवसेना को खत्म करने का भी आरोप लगाया है.

17:32 PM

उद्धव गुट की मांग खारिज, स्पीकर बोले- शिंदे को हटाने का अधिकार नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर चल रहे सियासी उठापटक के बीच स्पीकर ने आखिरकार फैसला सुना दिया है. अपने लंबे फैसले में उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के 16 विधायकों की योग्यता पर बड़ा फैसला सुनाते हुए उनकी योग्यता बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि यह फैसला बहुमत के आधार पर हुआ है. ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार की स्थिति जस की तस बनी रहेगी. अपने फैसले में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुप्रीम कोर्ट और शिवसेना के संविधान समेत कई चीजों का जिक्र किया है.

16:34 PM

शिवसेना शिंदे गुट के 16 विधायकों का क्या होगा भविष्य? विधानसभा स्पीकर पढ़ रहे हैं फैसला

 

16:10 PM

कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को ठुकराया, सोनिया और खरगे नहीं जाएंगे अयोध्या

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है. उन्होंने इसे आरएसएस का कार्यक्रम बताया है. सोनिया गांधी और खड़गे अब अयोध्या नहीं जाएंगे, उनके साथ ही अधीर रंजन चौधरी जैसे नेताओं ने भी कांग्रेस के इस न्यौते को ठुकरा दिया है. 

14:40 PM

2 महीने में 3.5 करोड़ लोगों को दर्शन कराने अयोध्या लाएगी BJP

राहुल गांधी की न्याय यात्रा से सामांतर भाजपा का बड़ा प्लान तैयार है. बीजेपी ने अयोध्या चलो यात्रा की योजना बनाई है. इसके तहत बीजेपी दो महीने में 3 करोड़ 50 लाख लोगों को दर्शन कराने अयोध्या लाएगी. बीजेपी इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी की यात्रा का जवाब देगी. इसके लिए बीजेपी के कुल 9 हजार लोगो को लगाएगी. भाजपा अयोध्या में खाने पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था करेगी.

14:14 PM

Shiv Sena MLA Disqualification Case: ऑनलाइन देख सकेंगे फैसला

महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों की पात्रता और अपात्रता पर आज शाम 4 बजे के बाद कभी भी फैसला आने की संभावना है. इससे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले दोनों गुटों का आगे का रास्ता तय होगा. विधानसभा अध्यक्ष का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

13:55 PM

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी सर्वेश मिश्रा को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. सर्वेश मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया था कि उनके पिता का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है और वो गुरूग्राम के हॉस्पिटल मे भर्ती है. इसी वजह से वो कोर्ट में पेश नहीं हुए. कोर्ट ने सर्वेश मिश्रा को अंतरिम जमानत देते हुए सर्वेश मिश्रा को नियमित जमानत लेने को कहा है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. दोनों आज कोर्ट में पेश हुए थे.

13:01 PM

फिक्सिंग होती तो स्पीकर रात में छुपकर आते मिलने: एकनाथ शिंदे

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमारे पास मेजोरिटी है. मेजोरिटी पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के तौर पर दिया हुआ है. हमें धनुष वाण का चुनाव चिंह्न दिया हुआ है. मेरा मानना है कि स्पीकर साहब मेरिट के आधार पर फैसला लेंगे.' संजय राउत पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'अरे वो कौन हैं, उन पर जबाव देने के लिए हमारे पास और लोग हैं. आज गिरेगा कल गिरेगा और कब गिरेगा. पर साल हो गए हैं. और कहते हैं कि सीएम बदलेगा, पर कुछ ऐसा नहीं हुआ. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. उनके पक्ष में फैसला होता है तो कहते हैं कि सब अच्छा है और नहीं तो सवाल उठाते हैं.' विधानसभा स्पीकर के मिलने आने पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'अगर मैच फिक्सिंग होती तो रात में आते और छुपकर आते. उनके विधानसभा के कुछ मुद्दे थे. उसको लेकर ऑफिशियल बैठक थी. जब हमारे पास मेजोरिटी थी. बीजेपी और हमारे शिवसेना मिलाकर मेजोरिटी थी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के निर्णय को जस्टीफाई किया है.'

12:40 PM

उद्धव गुट हार के डर से लगा रहा है आरोप-शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना गुट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हार के डर से गलत आरोप लगा रहे हैं. हमारी सरकार असंवैधानिक नहीं है. पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह हमारे पास है. चुनाव आयोग से नियमों के तहत हमें मान्यता मिली हुई है. बता दें संजय राउत ने शिंदे सरकार को असंवैधानिक और अपराधियों की सरकार करार दिया था.

12:30 PM

बाला साहेब भवन पर जुटने लगे शिंदे गुट के एमएलए

एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायकों को बालासाहेब भवन बुलाया गया है. इन सभी विधायकों को तीन बजे तक मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि स्पीकर राहुर नार्वेकर शाम चार बजे के बाद कभी भी फैसला सुना सकते हैं. इन सबके बीच शिंदे गुट के सभी विधायक बाला साहेब भवन में इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को पात्र-अपात्र एमएलए पर फैसला सुनाने के लिए 31 दिसंबर 2023 की तारीख मुकर्रर की थी. लेकिन बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 10 जनवरी 2024 कर दी गई.

11:48 AM

जीतन राम मांझी का दावा- 14 जनवरी के बाद कुछ भी हो सकता है

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है, '14 जनवरी के बाद बिहार के राजनीति में कुछ भी हो सकता है. नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं. नीतीश कुमार को बीजेपी के बुलावे का इंतजार है. बीजेपी अगर आज बुलाती है तो नीतीश कुमार जाने के लिए तैयार हो जाएंगे. लालू यादव पहले से नीतीश कुमार को पलटू राम कहते आ रहे हैं.' (इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव)

11:45 AM

शिंदे गुट-बीजेपी नेताओं की अहम बैठक

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है, स्पीकर राहुल नार्वेकर को शिंदे गुट के विधायकों पर फैसला सुनाना है. फैसले से पहले शिवसेना यूबीटी के संजय राउत ने कहा कि हम तो पहले से कह रहे हैं यह अपराधियों की सरकार है. संविधान का हरण कर एकनाथ शिंदे और बीजेपी ने सरकार बनायी थी. इन सबके बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अजीत पवार समेत संजय बनसोडे, राधाकृष्ण विखे पाटील ,मंगलप्रभात लोढा, दीपक केसरकर, धनंजय मुंडे, शंभूराजे देसाई, संदिपान भुमरे बैठक में शामिल हैं.

11:05 AM

उमर की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
उमर खालिद की ज़मानत याचिका पर SC में सुनवाई 24 जनवरी के लिए टली. आज उमर खालिद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से सुनवाई टालने का आग्रह किया। सिब्बल ने कहा कि संविधान पीठ की सुनवाई में मौजूद रहने की वजह से वो आज जिरह के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.सुप्रीम कोर्ट ने पहले सुनवाई टालने पर ऐतराज जाहिर किया. कोर्टने कहा -आप ख़ुद ब सुनवाई टालने का आग्रह करते है और लोगो के बीच ये धारणा बनती है कि कोर्ट मामले को सुनवाई पर नहीं ले रहा. हालांकि बाद में कोर्ट ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई 24 जनवरी के लिए टाल दी लेकिन साफ किया कि आगे सुनवाई को टाला नहीं जाएगा.

10:32 AM

इंडिया गठबंधन हिस्सा बने बीएसपी, हमें ऐतराज नहीं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ खास बैठक की. सूत्रों के मुताबिक उस बैठक में कहा कि बीएसपी अगर इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो हमें ऐतराज नहीं है. मायावती हमारी वरिष्ठ नेता हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए. बता दें कि इस तरह की भी खबरें आ रही हैं कि बीएसपी और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत चल रही है.

10:30 AM

हमारी नजर में वो अपराधी हैं- संजय राउत

शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं. वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं. आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम को फैसले के बारे में जानकारी है.

09:40 AM

'कार सेवकों पर गोली, कर्तव्य का पालन था'
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरशोर से चल रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा गया था कि क्या उन्हें न्योता मिला है, उन्होंने कहा था कि जब भगवान बुलाएंगे चले जाएंगे. इन सबके बीच कई हिंदू संगठनों ने कहा था जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलवाई, हत्या कराई उन्हें नहीं बुलाना चाहिए. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस समय कारसेवकों पर गोली चलवाने का आदेश दिया गया था. तत्कालीन सरकार अपने फर्ज को निभा रही थी. कर्तव्य का पालन कर रही थी.

09:00 AM

अंडमान में भूकंप

अंडमान आइलैंड पर सुबह सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी तरह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारों के मुताबिक अंडमान का इलाका इंडोनेशिया के करीब है और यह सिस्मिक जोन में आता है.

08:15 AM

बीजेपी में शामिल करने की कवायद
बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद सहित अन्य दलों के प्रभावशाली नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के लिए जल्द अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को तीन सदस्यीय ज्वाइनिंग कमेटी का गठन करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कमेटी में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर को भी शामिल किया गया है.

07:35 AM

स्पीकर के फैसले पर नजर

शिवसेना के बागी विधायकों के संबंध में आज स्पीकर को फैसला लेना है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में स्पीकर राहुल नार्वेकर को कड़ी फटकार भी लगाई थी. अगर यह फैसला एकनाथ शिंदे गुट के समर्थन में आता है. या खिलाफ जाता है दोनों सूरत में स्थिति अलग होगी. अगर फैसला शिंदे के पक्ष में आता है तो उनकी राह का रोड़ा पूरी तरह खत्म हो जाएगा. लेकिन यदि फैसला ठाकरे के पक्ष में आता है शिंदे- बीजेपी सरकार के लिए मुश्किल होगी. हालांकि इन दोनों सूरत में अदालती लड़ाई का रास्ता भी खुला रहेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news