वीडियो में पुलिस गाने गाकर लोगों से अफील कर रही है कि स्वच्छता रखें, ग्लब्स पहनें, चेहरे पर मास्क लगाएं.
Trending Photos
पुणे: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ देश की जनता जंग लड़ रही है. हर कोई अपनी तरह से इसमें योगदान दे रहा है. इस संकट की घड़ी में देश की पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और ऐसे ही अन्य लोग बिना थके लगातार काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय में पुलिस लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रही है और लगातार अपील कर रही है कि घरों से न निकलें. इसी कड़ी में पुणे पुलिस का एक क्रिएटिव वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो पुणे पुलिस का है. वीडियो में पुलिस गाने गाकर लोगों से अफील कर रही है कि स्वच्छता रखें, ग्लब्स पहनें, चेहरे पर मास्क लगाएं. पुणे पुलिस के इस विडियो को एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने भी ट्वीट किया है.
Outstanding Work by @PuneCityPolice! They are doing a fantastic job of creating awareness! So Proud of our Police! pic.twitter.com/YavaHsf84n
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 30, 2020
पुलिस ने महिला को पहुंचाया अस्पताल
इतना ही नहीं लॉकडाउन के इस समय में देश की पुलिस लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस की PCR ने लेबर पेन में तड़प रही एक महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर पुण्य का काम किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जर्मनी भागे थाईलैंड के King, 20 महिलाओं के साथ खुद को होटल में किया 'आइसोलेट'
नहीं पहुंची एंबुलेंस तो PCR को ही बनाया एंबुलेंस
दिल्ली पुलिस पीसीआर के डीसीपी शरत सिन्हा ने ज़ी न्यूज़ को बताया की लॉकडाउन के बाद हमारे पास बहुत सी कॉल अलग-अलग तरह से मिल रही हैं. जिसमें से करीब 25 कॉल हमें महिलाओं की डिलवरी से सम्बंधित मिली हैं. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक महिला को लेबर पेन हो रहा था महिला ने कई बार एम्बुलेंस को फोन किया. लेकिन काफी देर बाद तक भी कोई नहीं आया.
जच्चा-बच्चा स्वस्थ
इसके बाद महिला अंजनी ने पुलिस को कॉल किया. पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंची और दर्द से तड़प रही महिला को पीसीआर में लिटाया और जल्दी ही अस्पताल ले गए. जहां महिला की सफल डिलीवरी हुई. अगर वक्त रहते पीसीआर नहीं पहुंचती तो महिला की जान पर बन आती.
LIVE TV