लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को BJP का 'छह सूत्रीय' मंत्र
topStories1hindi488405

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को BJP का 'छह सूत्रीय' मंत्र

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शिका पुस्तिका दी गई है . उनसे कहा गया है कि ' चुनाव में एजेंडा वह हो जो हम तय करें और इसे आक्रामकता से आगे बढ़ाएं.'' 

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को BJP का 'छह सूत्रीय' मंत्र

नई दिल्ली: भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने का औपाचारिक ऐलान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को छह सूत्रीय चुनावी मंत्र दिया है और चुनावी एजेंडे को मोदी के निर्णायक नेतृत्व, पांच साल की उपलब्धियों, मतदाताओं से सघन सम्पर्क, संगठन शक्ति के भरपूर उपयोग, विपक्ष के दुष्प्रचार का आक्रामक जवाब और संवेदनशील मुद्दों पर सुविचारित प्रतिक्रिया के इर्द गिर्द रखने को कहा है . भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शिका पुस्तिका दी गई है . उनसे कहा गया है कि ' चुनाव में एजेंडा वह हो जो हम तय करें और इसे आक्रामकता से आगे बढ़ाएं.'' 


लाइव टीवी

Trending news