लोकसभा चुनाव 2019 : कार्यकर्ताओं से बोले SP नेता- 'जो वोट न डालें, उनकी पर्ची ले आएं और खुद वोट डाल आएं'
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : कार्यकर्ताओं से बोले SP नेता- 'जो वोट न डालें, उनकी पर्ची ले आएं और खुद वोट डाल आएं'

अखिलेश यादव ईवीएम टैंपरिंग की बात करते हैं और देखिए यहां उनके नेता क्या करने की बात कह रहे हैं

पिछले विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत वोट पड़े थे, फिर 60 प्रतिशत. ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग अपने व्यक्तिगत कारणों से वोट डालने नहीं आते. (फोटो साभारः ANI)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों के ऐलान के बाद हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट गया है. ऐसे में पार्टी कोशिश में जुटी है कि कैसे जनता को खुश किया जाए और अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मनाया जाए. ऐसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर में सपा-बसपा के गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरे आरआर बंसल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आर आर बंसल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'क्षेत्र का अगर कोई भी व्यक्ति या महिला अपने वोट का इस्तेमाल नहीं करते, या वोट डालने नहीं जाते तो आप उनकी पर्ची लो और वोट डाल आओ.'

थाने में कांस्टेबल पर बरसे तीन सब इंस्पेक्टर, पीट-पीटकर प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान

जो वोट न डाले उनकी पर्ची ले लें

सपा नेता आर आर बंसल ने अपने कार्यकर्ताओं को खुद वोट डालकर आने की नसीहत देते हुए कहा कि 'पिछले विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत वोट पड़े थे, फिर 60 प्रतिशत. ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग अपने व्यक्तिगत कारणों से वोट डालने नहीं आते, जिससे वोट प्रतिशत लगातार घट रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए यह हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि वह गांव जाएं और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं, उनसे पर्ची ले आएं और पर्ची लाकर वोट डालें.'

जमीन आवंटन घोटालाः सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा

वायरल हो रहा है वीडियो

वहीं सपा नेता का यह वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग सपा नेता की खिंचाई करने में लग गए हैं. कई लोगों ने तो चुनाव आयोग से तक इस मामले पर कड़े कदम उठाने  कड़ी औक कार्रवाई की बात कही है. एक ट्विटर यूजर ने आरआर बंसल के बयान को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव ईवीएम टैंपरिंग की बात करते हैं और देखिए यहां उनके नेता क्या करने की बात कह रहे हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि 'चुनाव आयोग कहां गया?'

Trending news