Chhattisgarh: इस जिले के लिए खास होने वाला है दिन, मिलेगी करोड़ों के विकास कार्यों सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2103279

Chhattisgarh: इस जिले के लिए खास होने वाला है दिन, मिलेगी करोड़ों के विकास कार्यों सौगात

CG NEWS: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की स्थापना दिवस पर आज मनाया जाएगा. अरपा महोत्सव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और श्याम बिहारी शर्मा सहित विधायक सांसद शामिल होंगे. इस दौरान सरकार की ओर से जिले को 34.78 करोड़ के 69 विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा.

Chhattisgarh: इस जिले के लिए खास होने वाला है दिन, मिलेगी करोड़ों के विकास कार्यों सौगात
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 20 साल बाद 10 फरवरी 2020 को अस्तित्व में आए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का स्थापना दिवस आज पेंड्रा में मनाया जाएगा. अरपा महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. स्थापना दिवस को याद करने पेंड्रा से निकलने वाली छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी नदी अरपा के नाम पर हर वर्ष अरपा महोत्सव के रूप में लगातार मनाया जा रहा है. 
 
इस बार अरपा महोत्सव के मुख्य अतिथि धार्मिक न्यास एवं पर्यटन, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे. उनके साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान होंगे शामिल. 
 
विकास कार्यों पर भी होगी चर्चा
अरपा महोत्सव में जिले में हुए विकास कार्यों और सरकार की नीतियों पर भी चर्चा की जाती है. इस दौरान लगभग 34 करोड़ 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा. सरकार के सभी विभागों के स्थान लगाकर उसमें सरकारी योजनाओं और उनके द्वारा जिले में किए गए प्रमुख उल्लेखनीय कामों को भी जनता के सामने मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. 
 
भूपेश सरकार में हुई थी शुरुआत
पिछली भूपेश सरकार ने 26 जनवरी 2020 को अपनी सरकार के पहले जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की घोषणा रायपुर से की थी. उसके बाद 10 फरवरी को पेंड्रा में बड़ा मंचीय कार्यक्रम करके भूपेश बघेल की लगभग पूरी कैबिनेट, मरवाही विधायक और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की उपस्थिति में 10 फरवरी 2020 को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्तित्व में आया था. इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा से निकलने वाली छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी नदी अरपा के नाम पर अरपा महोत्सव हर वर्ष मनाए जाने की घोषणा की थी 
 
इस तरह होता है आयोजन
अब विष्णु देव सरकार के अस्तित्व में आने के बाद भी अरपा महोत्सव निरंतर मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाग लेते हैं. देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम का इंतजार स्थानी लोग काफी समय से करते रहे हैं. कार्यक्रम की भव्यता बनाए रखने के लिए एक बड़ा डोम तैयार किया गया है, जिसमें बैठक व्यवस्था के लिए हजारों कुर्सियां भी लगाई गई हैं.

Trending news