मध्यप्रदेश के नाराज मंत्री गोविंद सिंह को दी गई सामान्य प्रशासन विभाग की भी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh485066

मध्यप्रदेश के नाराज मंत्री गोविंद सिंह को दी गई सामान्य प्रशासन विभाग की भी जिम्मेदारी

डॉ. गोविंद सिंह ने मीडिया में आई इस खबर का खंडन किया है कि विभाग बंटवारे को लेकर वह नाराज हैं और रूठे हुए हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया क्योंकि वह उचित विभाग न मिलने से कथित रूप से नाराज थे और माना जा रहा है कि इसी नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग भी दे दिया गया है.

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंह को पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभाग वितरण के दौरान सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग सौंपा था, लेकिन उन्होंने अब तक उन्हें दिए गए इन दोनों विभागों का प्रभार नहीं लिया था. सूत्रों के अनुसार वह भिंड जिले की लहार सीट से सातवीं बार विधायक बने हैं और उनको सौंपे गए विभाग से वह नाराज थे.

सूत्रों ने बताया कि कद्दावर ठाकुर नेता ने विभागों के आवंटन के बाद जबरदस्त विरोध जताया था. इसी के चलते आज उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व भी सौंप दिया गया. यह विभाग अभी मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा था . सामान्य तौर पर सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास रहती है.

इसी बीच, सिंह ने मीडिया में आई इस खबर का खंडन किया है कि विभाग बंटवारे को लेकर वह नाराज हैं और रूठे हुए हैं.

(इनपुट - भाषा)

Trending news