स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में बवाल, युवक ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2385647

स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में बवाल, युवक ने फहराया फिलिस्तीनी झंडा, गिरफ्तार

Bhopal News: भोपाल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक ने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीनी झंडा फहराया, जिससे विवाद पैदा हो गया. भाजपा नेता की शिकायत के बाद गौतम नगर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Bhopal News

MP Latest News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आई है.  स्वतंत्रता दिवस के भोपाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है.  स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन एक युवक ने एक दुकान के बाहर फ़िलिस्तीनी झंडा लगा दिया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए गौतम नगर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.  युवक को स्वतंत्रता दिवस पर अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बता दें भाजपा नेता नवीन शर्मा ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया.

अब आजादी से जी पाएंगे कैदी; स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल जेल से रिहा हुए इतने बंदी

भोपाल में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, बनारस टू मुंबई की फ्लाइट में पैसेंजर ने तोड़ा दम

जानिए पूरा मामला?
78वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में जश्न मनाया गया, इस अवसर पर भारत के हर कोने में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से अपना 11वां संबोधन दिया, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में जनता को संबोधित किया. पूरे देश में कई तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हालांकि, राजधानी भोपाल में, आज के दिन एक बहुत अजीब घटना हुई. एक युवक ने अपनी दुकान के बाहर राष्ट्रीय तिरंगे की जगह फिलिस्तीनी झंडा फहराया. गौतम नगर पुलिस ने एक भाजपा नेता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीनी झंडा फहराया
मामले को लेकर भोपाल के गौतम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया, "हमारे अधिकार क्षेत्र में गीतांजलि कॉलेज के पास पीजीबीटी रोड पर हनीफ नामक व्यक्ति द्वारा संचालित न्यू फैशन लेडीज टेलर नामक एक दुकान है. 15 अगस्त को हनीफ ने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीनी झंडा फहराया. इस घटना के संबंध में गौतम नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद हमारी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हनीफ को गिरफ्तार किया और झंडा जब्त कर लिया. हम हनीफ से पूछताछ कर रहे हैं कि उसे फिलिस्तीनी झंडा फहराने का निर्देश किसने दिया था, क्योंकि मध्य प्रदेश में पहले भी झंडे से जुड़ी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं. हम इस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों और इस कार्रवाई के पीछे किसी भी संभावित उकसावे की भी जांच कर रहे हैं."

 

Trending news