Bargi vidhan Sabha Seat Analysis: कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले संजय यादव वर्तमान में बरगी विधायक पद पर हैं, इस सीट से 2018 के चुनाव में उन्होंने जीत हुई थी. बता दें कि पिछले चुनाव में संजय यादव ने दो बार की बीजेपी विधायक प्रतिभा सिंह को 17,563 वोटों की अच्छी-खासी बढ़त से हराकर शानदार जीत हासिल की थी.
Trending Photos
Jabalpur Bargi vidhan Sabha Seat Analysis: जबलपुर की बरगी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां, फिलहाल कांग्रेस पार्टी का विधायक है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संजय यादव ने बीजेपी की प्रतिभा सिंह को हराया था. बता दें कि 2018 के चुनाव को छोड़ दें तो उससे पहले बरगी भारतीय जनता पार्टी की मजबूत पकड़ वाली सीट थी. पार्टी ने 1998 से यहां लगातार चार चुनाव जीते. हालांकि, 2018 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी की प्रतिभा सिंह को 17,000 वोटों से हरा दिया.
MP Election: महाकौशल की इस सीट पर 30 साल से एक ही परिवार का कब्जा! समझें राजनीतिक समीकरण
वर्तमान परिदृश्य
बरगी के वर्तमान विधायक कांग्रेस से संजय यादव हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यह सीट जीती थी. 2018 के चुनाव में, संजय यादव ने दो बार की भाजपा विधायक और महिला नेत्री प्रतिभा सिंह को 17,563 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 2018 के चुनाव से पहले, बरगी सीट भाजपा की गढ़ थी. पार्टी ने 1998 के बाद से लगातार चार चुनावों में सीट जीती थी. 1998 से 2013 तक बारगी से लगातार बीजेपी जीतती रही थी. इस बीच 2008 और 2013 में प्रतिभा सिंह विधायक बनीं. हालांकि, 2018 के चुनाव में कांग्रेस के संजय यादव ने प्रतिभा सिंह को काफी अंतर से हरा दिया, जिससे इस सीट पर भाजपा की जीत का सिलसिला खत्म हो गया. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है. वहीं, बीजेपी ने पहली लिस्ट में नीरज सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
शिवप्रसाद चिनपुरिया बने थे बीजेपी के अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष
बरगी विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जुड़ाव यह है कि इस सीट से शिवप्रसाद चिनपुरिया दो बार विधायक रह चुके हैं और वो अप्रैल 1985 में 10 माह तक भाजपा के अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष थे.
विधानसभा सीट का जाति समीकरण
बरगी निर्वाचन क्षेत्र में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मतदाताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जिसमें यादव और लोधी समुदाय प्रमुख हैं. बता दें कि इसी को देखते हुए भाजपा ने जातीय समीकरण के महत्व को पहचानते हुए लोधी समुदाय से नीरज ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.गौरतलब है कि निवर्तमान कांग्रेस विधायक, संजय यादव, यादव समुदाय से हैं, जो इस चुनावी मुकाबले में जातिगत समीकरण का महत्वपूर्ण कारण है.
बरगी के विधायकों की सूची
1957: चंद्रिका प्रसाद - कांग्रेस
1962: चंद्रिका प्रसाद - कांग्रेस
1967: शिवप्रसाद चिनपुरिया - संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1972: नाथू सिंह - कांग्रेस
1977: शिवप्रसाद चिनपुरिया - जनता पार्टी
1980: नन्हेलाल धुर्वे - कांग्रेस
1985: सोन सिंह - बीजेपी
1990: अनूप सिंह मरावी - बीजेपी
1993: नन्हेलाल धुर्वे - कांग्रेस
1998: फूल सिंह उइके - भारतीय जनता पार्टी
2003: अनूप सिंह मरावी - बीजेपी
2008: प्रतिभा सिंह - बीजेपी
2013: प्रतिभा सिंह - बीजेपी
2018: संजय यादव - कांग्रेस