MP News: सिवनी में शर्मसार हुआ खून का रिश्ता; पति से विवाद पर पत्नि ने मासूम को उतारा मौत के घाट, ऐसे ली जान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2332709

MP News: सिवनी में शर्मसार हुआ खून का रिश्ता; पति से विवाद पर पत्नि ने मासूम को उतारा मौत के घाट, ऐसे ली जान

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक मां ने अपनी दो साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया. जानिए किस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. 

MP News: सिवनी में शर्मसार हुआ खून का रिश्ता; पति से विवाद पर पत्नि ने मासूम को उतारा मौत के घाट, ऐसे ली जान

MP News: मां के प्रेम को इस दुनिया में सर्वोपरि बताया गया है. कहते हैं कि मां के प्यार से बढ़कर इस दुनिया में कोई दूसरा प्यार नहीं होता है. लेकिन मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से मां की ममता और रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जिसको पढ़ने के बाद आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. बता दें कि यहां पर पति- पत्नि के बीच में विवाद हुआ, विवाद के बीच मां ने अपनी दो साल की बेटी को टैंक में डूबोकर मौत के घाट उतार दिया और खुद कुएं में कूद गई. लेकिन उसे बचा लिया गया. जानिए क्या है मामला. 

क्या है मामला
पूरा मामला सिवनी जिले के पारा थाना अंतर्गत सालीवाडा घोघरी गांव का है. यहां पर पति- पत्नि के बीच में विवाद हुआ. विवाद के चलते उसकी  पत्नि ने अपनी दो साल की मासूम को टैंक में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया और खुद जान देने के लिए कुएं में कूद गई. पति विशतू लाल अहिरवार ने अपनी जान पर खेलकर कुएं में छलांग लगाकर महिला सरस्वती की विशतू लाल अहिरवार ने जान बचा ली. घटना के बाद पति के द्वारा छपारा पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मासूम के शव को छपारा अस्पताल लाई जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया. वहीं हत्यारी मां को छपारा पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है.

बेटी को मौत के उतारने के बाद लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. इस तरह से मां हत्यारी बन बैठेगी किसी ने सोचा न था. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि महिला का 2021 में विवाह हुआ था. दोनों के रिश्ते भी काफी ज्यादा अच्छे थे. लेकिन अचानक दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. 

(सिवनी से प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट)

Trending news