सतना जिले के मैहर में तेज आंधी तूफान की वजह से मंदिर में ऊपर जाने के लिए संचालित होने वाला रोपवे रोक दिया गया.
Trending Photos
सतना। मध्य प्रदेश में तेजी से मौसम बदला है. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान का दौर जारी है. जबकि कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. लेकिन इस आंधी तूफान की वजह से सतना जिले मैहर में प्रसिद्ध शारदा माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं लोगों की जान मुसीबत में फस गई.
आधे घंटे तक मुसीबत में रही जान
दरअसल, मंदिर पहाड़ पर बना हुआ है, ऐसे में यहां ऊपर जाने के लिए रोपवे संचालित किया जाता है, लेकिन तेज आंधी तूफान में भी रोपवे संचालित था और अचानक तेज आंधी की वजह से रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया. जिससे रोववे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में ही अटक गईं, इस दौरान कई श्रद्धालु ऊपर से नीचे आ रहे थे, जबकि कई नीचे से ऊपर जा रहे थे. करीब आधे घण्टे तक रोपवे की ट्रॉलिया हवा में लटकती रही और हिलोरे लेती रही. जिससे लोगों डरे हुए रहे.
बिजली जाने की वजह से रुकी ट्रॉलियां
बताया जा रहा है कि आंधी तूफान की वजह से बिजली चली गई, जिससे रोपवे रुक गया. इस मामले में लापरवाही भी सामने आ रही है, तेज आंधी की बजह से अचानक संचालन बन्द किया गया, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पहले से रोपवे को क्यों नहीं रोका गया. बताया जा रहा है कि रोपवे की ट्रॉलियों में 80 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे हुए थे.
काफी देर तक हवा में रहने के बाद जब बिजली आई तो रोपवे को फिर से संचालित किया गया, गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. करीब एक घंटे बाद यात्रियों की दहशत खत्म हुई और सभी सकुशल नीचे आये. बता दें कि मैहर मंदिर प्रबंधन के तहत कुल रोपवे संचालित किया जाता है, जहां कुल 32 ट्रॉलियों के माध्यम से भक्तों को ऊपर ले जाया जाता है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक का बीजेपी प्रेम, शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री की जमकर की तारीफ
WATCH LIVE TV