मध्य प्रदेश में प्रचंड रूप में ठंड, भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात, 7 जिलों में येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810626

मध्य प्रदेश में प्रचंड रूप में ठंड, भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात, 7 जिलों में येलो अलर्ट

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा, सतना, सागर और छतरपुर में मौसम विभाग ने शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दतिया, भिंड, उमरिया में पाला गिरने की भी संभावना जताई है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपालः मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. भोपाल में शनिवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही. भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री  सेल्सियस रहा. वहीं रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में शीत लहर का प्रभाव रहा. 

छत्तीसगढ़ में शुरू कंपकंपा देने वाली ठंड, पारा 4.3 डिग्री तक लुढ़का

सात जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा, सतना, सागर और छतरपुर में मौसम विभाग ने शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दतिया, भिंड, उमरिया में पाला गिरने की भी संभावना जताई है.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

भोपाल- अधिकतम तापमान 23.4℃, न्यूनतम तापमान 6.6℃
इंदौर- अधिकतम तापमान 23.2℃, न्यूनतम तापमान 10.9℃
ग्वालियर- अधिकतम तापमान 23.9℃, न्यूनतम तापमान 4.2℃
जबलपुर- अधिकतम तापमान 23.5℃, न्यूनतम तापमान 5.9℃

आने वाले दिनों के मौसम की स्थिति
ग्वालियर, सागर, शहडोल, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम और बाकी के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 3℃ उमरिया में दर्ज किया गया.  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 

पूर्वी मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 48 घंटों के बाद उछाल आने की संभावना है. शीत लहर से भी जल्द ही राहत मिलेगी. आने वाले 2 दिनों के बाद स्थिति सामान्य हो सकता है. ठंड का असर भी कम होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. 

उज्जैन: भगवान श्रीकृष्ण को भी लगी ठंड, पहनाये गर्म कपड़े और जलाई गई अंगीठी 

मौसम विभाग ने जनता के लिए जारी की एडवाजरी
लोगों को मौसम विभाग की ओर से सलाह है कि वे ज्यादा समय तक ठंड के संपर्क में आने से बचें. ठंड के मुताबिक गर्म और ऊनी कपड़े पहनें. सिर.गर्दन.हाथों को अच्छे से ढक कर रखें. कमजोर लोग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और हार्ट व सांस की बीमारी वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें.

WATCH LIVE TV

Trending news