MP: तनुश्री दत्ता ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, उज्जैन वासियों को कहा- 'ढेर सारा धन्यवाद'
trendingNow,recommendedStories1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh581176

MP: तनुश्री दत्ता ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, उज्जैन वासियों को कहा- 'ढेर सारा धन्यवाद'

तनुश्री दत्ता आज उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में भस्मारती में शामिल होने पहुंचीं. यहां उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन किए. 

MP: तनुश्री दत्ता ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, उज्जैन वासियों को कहा- 'ढेर सारा धन्यवाद'

उज्जैन: बॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले दिनों खूब रहा में रहीं. भारत में मीटू कैंपेन को शुरू करने का श्रेय तनुश्री को ही जाता है जिन्होंने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर को मीडिया के सामने खुलकर बताया और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज भी बुलंद की. तनुश्री पिछले लंबे समय से विदेश में रह रही हैं और वो बीच-बीच में देश भी आती रहती हैं. इन दिनों तनुश्री इंडिया में हैं और आज सुबह ही एक्ट्रेस ने बाबा महाकाल में माथा टेका है. 

तनुश्री दत्ता आज उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में भस्मारती में शामिल होने पहुंचीं. यहां उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद महाकाल के दर्शन किए. 

fallback

PM मोदी के जन्मदिन पर बाबा महाकाल की भव्य पूजा, गर्भ गृह में पीएम की फोटो रखकर की प्रार्थना

बता दें कि तनुश्री दत्ता इंदौर में आयोजित हो रहे गरबा प्रोग्राम के लिए प्रस्तुति देने पहुंची हैं. उससे पहले तनुश्री दत्ता महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं. भस्म आरती के बाद तनुश्री ने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और बाबा का आशीर्वाद भी लिया. मीडिया से बात करते हुए तुनश्री ने कहा कि महाकाल मंदिर आ कर बहुत अच्छा लगा और उज्जैन वासियों को ढेर सारा धन्यवाद. 

Trending news