मध्य प्रदेश में हवाओं और हल्की बारिश से तापमान मे गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh537890

मध्य प्रदेश में हवाओं और हल्की बारिश से तापमान मे गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत

बीते दिनों के मुकाबले गर्मी कुछ कम है. बीते 24 घंटों के दौरान चलने वाली हवाओं और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है.

ग्वालियर का 25.9 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान चलने वाली हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में रविवार की सुबह से मौसम साफ होने के साथ ही धूप खिली है, लेकिन बीते दिनों के मुकाबले गर्मी कुछ कम है. बीते 24 घंटों के दौरान चलने वाली हवाओं और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

देखें लाइव टीवी

मध्य प्रदेशः नौतपे में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में बौछारें पड़ने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.6, ग्वालियर का 25.9 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 45.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस था.

(इनपुटः आईएएनएस)

Trending news