आज का मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच शाम 7 बजे से ही होगा. भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर होंगे, वहीं बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद रफीक कप्तानी करते नजर आएंगे.
Trending Photos
रायपुरः Road Safety World Series 2021: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज से रायपुर में होने जा रहा है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने का दर्शकों का सपना आज पूरा हो ही जाएगा. जब इंडिया लीजेंड्स की टीम बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शाम 6.30 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ेंः-Road Safety World Series: 5 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें टीम लिस्ट, शेड्यूल और कहां देख सकेंगे Live
6.30 बजे होगा टॉस, 7 बजे डलेगी पहली गेंद
टूर्नामेंट के मैचों के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) को चुना गया है. सभी मैच इसी मैदान पर होंगे. 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में शाम 6.30 टॉस होने के बाद 7 बजे से पहली पारी की शुरुआत होगी.
भारत और बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी आज
आज का मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच शाम 7 बजे से ही होगा. भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर होंगे, वहीं बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद रफीक कप्तानी करते नजर आएंगे. भारतीय टीम अपने बाकी मुकाबले 9 और 13 मार्च को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 19 मार्च, वहीं फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-PPE किट पहनकर रायपुर पहुंचे सचिन-सहवाग, फूल बरसाकर हुआ स्वागत, देखें VIDEO
इंडिया लीजेंड्स (India Legends)
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान.
बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends)
मोहम्मद रफीक (कप्तान) , अब्दुर रज्जाक, खालिदमहमूद, नफीस इकबाल, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, रजीन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान और मामून उर रशीद.
पिछले टूर्नामेंट को ही इस बार किया जाएगा संपन्न
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पिछले साल कोरोना वायरस आपदा के कारण चार मैचों के बाद ही स्थगित करना पड़ गया था. टूर्नामेंट के आयोजक महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल और प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (Professional Management Group of Maharashtra) ने टर्नामेंट के कमिश्नर सुनिल गावस्कर और ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर से चर्चा कर फैसला लिया कि इस साल नया टूर्नामेंट आयोजित करने के बजाय पिछले साल खेले गए चार मैचों के बाद से ही टूर्नामेंट को जारी रख संपन्न किया जाएगा.
टूर्नामेंट का शेड्यूल -
5 मार्च: भारत लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स.
6 मार्च: श्रीलंका लेजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लेजेंड्स.
7 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स.
8 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स.
9 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स.
10 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स.
11 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स.
12 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड.
13 मार्च: भारत लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स.
14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स.
15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स.
16 मार्च: इंग्लैंड के दिग्गज बनाम वेस्टइंडीज के दिग्गज.
17 मार्च: सेमीफाइनल 1.
19 मार्च: सेमीफाइनल 2.
21 मार्च: फाइनल.
Block your calendar for these dates!
The @Unacademy #RoadSafetyWorldSeries returns on 5th March 2021!It's going to be action unlimited with legends coming together for the cause of #RoadSafety.
Get your tickets on https://t.co/Puc2pfX0VJ#YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/Kt6PiGjugm— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 23, 2021
कहां देख सकेंगे मैच (Live telecast)
सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. मैचों को टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) और कलर्स रिश्ते (Colors Rishtey) चैनल पर देख सकेंगे. वहीं OTT प्लेटफॉर्म पर सीरीज के मैचों को वूट (Voot) और जियो टीवी (Jio TV) पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः- रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे सचिन-सहवाग, जानिए इस टूर्नामेंट का A TO Z
टूर्नामेंट के लिए टिकट कैसे बुक करें?
बीसीसीआई (Broadcasting Cricket Control of India) ने कोरोना वायरस के बावजूद स्टेडियम में जाकर दर्शकों को मैच देखने की परमिशन दी है. दर्शक मैच के टिकट बुक माय शो पर खरीद सकेंगे. इंडिया लीजेंड्स के मुकाबले और नॉकआउट मुकाबलों के टिकट का रेट 500 रुपए से शुरू होगा. वहीं बाकी टीमों के टिकट का रेट 100 रुपए से शुरू होगा.
यह भी पढ़ेंः-सचिन...सचिन...!: 5 मार्च से फिर गूंजेगा यह नारा, आज से रायपुर आएंगी टीमें, यहां देख सकेंगे Live
WATCH LIVE TV