भारी बारिश के बेहाल महाराष्ट्र, रत्नागिरी में तिवरे डैम टूटा, 6 लोगों के शव मिले, कई लापता
topStories1hindi547879

भारी बारिश के बेहाल महाराष्ट्र, रत्नागिरी में तिवरे डैम टूटा, 6 लोगों के शव मिले, कई लापता

इस डैम की कैपेसिटी 0.08 टीएमसी बताई जा रही है. 5बीएन एनडीआरएफ की एक टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सिंधुदुर्ग भेजा गया है. इसके अलावा भी स्थानीय प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य कर रहा है.  

भारी बारिश के बेहाल महाराष्ट्र, रत्नागिरी में तिवरे डैम टूटा, 6 लोगों के शव मिले, कई लापता

मुबंई, (प्रणव पोलेकर): महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से रत्नागिरी डिस्ट्रिक्ट में चिप्लून तहसील में तिवरे नाम का एक छोटा डैम टूट गया. डैम के टूटने से निचले इलाको में मौजूद करीब सात गांवों में बाढ़ आ गई. इस घटना में लगभग 18-20 लोगों के लापता होने के सूचना है. बताया जा रहा है कि रत्नागिरी इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ये नौबत आई है.


लाइव टीवी

Trending news