गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, ADG ने कहां आतंकी एंगल से इनकार नहीं
Advertisement
trendingNow11142404

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, ADG ने कहां आतंकी एंगल से इनकार नहीं

हमलावर अहमद मुर्तुजा अब्बासी दिमागी रूप से बीमार है या शातिर बदमाश. पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है. बैग से पुलिस को पैनकार्ड, धारदार हथियार, लैपटाप और एयर टिकट भी मिला है.

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, ADG ने कहां आतंकी एंगल से इनकार नहीं

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों पर एक शख्स ने हमला कर दिया. इस हमले में दो सिपाही घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी युवक का नाम अहमद मुर्तुजा अब्बासी है जो गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस के बाद अब ATS ने भी अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

  1. UP: गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमला
  2. हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल
  3. यूपी ATS ने शुरू की इस मामले की जांच

धार्मिक नारा लगाने के बाद हमला

आरोपी 'अल्लाहु अकबर' का धार्मिक नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. मंदिर में चेकिंग के दौरान जवानों ने उसे रोका तो उसने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. एडीजी जोन अखिल कुमार ने हर पहलू की बारीकी से छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

10 मिनट के अंदर हमलावर को दबोचा

बता दें कि रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. तब वहां 20वीं बटालियन पीएसी के दो जवान गोपाल गौड़ और अनिल पासवान ड्यूटी पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अहमद मुर्तुजा अब्बासी हाथ में बैग लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचा. उसने कुर्सी पर बैठे पीएसी जवानों से धक्कामुक्की शुरू कर दी. फिर अचानक उसने बैग से कपड़े में लपेटकर रखी बांकी (धारदार हथियार) निकाली और ताबड़तोड़ हमले करने लगा. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और सूझबूझ से 10 मिनट के अंदर हमलावर पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें- 'हलाल' मीट के विरोध से बिजनेस पर कितना पड़ा असर? मुस्लिम दुकानदारों ने किया बड़ा खुलासा

टेरर एंगल को भी तलाश रहे : ADG

एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि गोरक्षपीठ काफी प्रसिद्ध और अहम स्थान है. मुख्यमंत्री का भी आना-जाना रहता है. यहां ऐसी घटना बहुत गंभीर है. आरोपी लगातार हमले करता जा रहा था. पुलिस ने काफी धैर्य रखा. हमले के दौरान आरोपी धार्मिक नारे भी लगा रहा था. सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं. टेरर एंगल को भी खारिज नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा', राज ठाकरे ने दी धमकी

(इनपुट न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ)

LIVE TV

 

Trending news