Trending Photos
बेंगलुरू: हिजाब विवाद के बाद कर्नाटक (Karnataka) में अब नया विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद मीट यानी मांस से जुड़ा हुआ है, जिसे 'हलाल मीट' (Halal Meat) कहते हैं. कुछ संगठनों ने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार को अल्टीमेटम तक दे दिया था. इस विवाद की शुरुआत कर्नाटक हाई कोर्ट के हिजाब के मुद्दे पर आए फैसले से हुई थी. कोर्ट के फैसले के बाद मुसलमानों ने अपनी दुकानें बंद करके नाराजगी जताई थी.
परंपरा है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए कर्नाटक में खासकर दक्षिण हिस्सों में लोग मांसाहारी भोजन पकाकर खाते हैं. इसे 'होसातोड़ाकु' या 'वर्षादा तोड़ाकु' के नाम से जाना जाता है. इसका मतलब है 'नए साल की शुरुआत'. इस मामले को लेकर मुस्लिम कारोबारियों ने कहा है कि 'हलाल मीट' के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है.
बता दें कि हिंदू जन जागृति समिति (HJJS) ने कहा था कि हम इस होसातोड़ाकु पर्व पर हिंदू समुदाय से हलाल मांस न खरीदने की अपील कर रहे हैं. हलाल करने के लिए इस्लामी परंपराएं अपनाई जाती हैं. वे कुरान की आयतें पढ़ते हुए अल्लाह के नाम पर जानवर को मारते हैं. वो मांस सबसे पहले उनके अल्लाह को चढ़ाया जाता है. इसलिए उसे हिंदू देवी देवता को नहीं चढ़ाया जा सकता.
ये भी पढ़ें- 'लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा', राज ठाकरे ने दी धमकी
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, 'वे कहते हैं कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है. तो फिर इसे हलाल क्यों कहा जाए. इसे हलाल कहकर प्रचारित न किया जाए. जो नहीं खाना चाहते, नहीं खरीदेंगे और जो खाना चाहते हैं वो खरीदेंगे. यदि आप कहते हैं कि इसे केवल उसी नाम से पुकारा जाए तो फिर यह आर्थिक जिहाद हुआ.'
The halal meat business is a kind of 'economic jihad'. The concept of Halal meat means that they can do business among themselves & consume Halal meat only among their people. What's wrong in pointing it as wrong said BJP General Secretary CT Ravi yesterday in Bengaluru pic.twitter.com/y4j4NSPbiM
— ANI (@ANI) March 31, 2022
इस बीच कई दुकानदारों ने अपने साइनबोर्ड को 'हलाल' से बदलकर 'झटका' कर लिया है. हालांकि इस नए विवाद के बीच मीट के हिंदू कारोबारियों की दुकानों पर भीड़ बढ़ी है. वहीं राजधानी बेंगलुरू समेत आसपास के मुस्लिम मीट व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की आमद पहले जैसी है. यानी उनके बिजनेस पर जरा भी असर नहीं पड़ा है.