PM के इंटरव्यू पर बोलीं मायावती,'अपने बहुमत के अहंकार को हर तरह से सही मान रही है BJP'
topStories1hindi485044

PM के इंटरव्यू पर बोलीं मायावती,'अपने बहुमत के अहंकार को हर तरह से सही मान रही है BJP'

मायावती ने कहा 'भाजपा अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गये हर फैसले पर लोग खुश हैं व तालियाँ बजा रहे हैं . 

PM के इंटरव्यू पर बोलीं मायावती,'अपने बहुमत के अहंकार को हर तरह से सही मान रही है BJP'

लखनऊ: केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का ना तो अब तक कुछ भला हुआ है और ना ही आगे कुछ भला होने वाला है.


लाइव टीवी

Trending news