बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी, वह थाने पहुंचकर खूब रोया; वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11188836

बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी, वह थाने पहुंचकर खूब रोया; वीडियो वायरल

UP में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने हूटर बजा रही एक कार को जब रोका, तो उसमें से निकले लोग उसके साथ बदतमीजी करने लगे और खुद को भाजपा नेता के समर्थक बताने लगे. फिर वो पुलिस वाले को थाने ले गए और वहां वो रोने लगा.

बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी, वह थाने पहुंचकर खूब रोया; वीडियो वायरल

BJP Supporters beaten UP Traffic Police: सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने हूटर बजा रही एक कार को जब रोका, तो उसमें से निकले लोग उसके साथ बदतमीजी करने लगे और खुद को भाजपा नेता के समर्थक बताने लगे.

खबरों के मुताबिक, बदतमीजी कर रहे कुछ लोग खुद को भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला का रिश्तेदार बता रहे थे.

ट्रैफिक कांस्टेबल को ही दे डाली धमकी

ट्रैफिक कांस्टेबल ने हूटर बजाने पर एक SUV की तस्वीर लेने की कोशिश की, जिस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था. कांस्टेबल को ऐसा करता देख कार सवारों को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे खूब खरी-खोटी सुना दी. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में AAP को करारा झटका, CM फेस ही कह गए पार्टी को Bye

पुलिस वाले को ही घसीटकर ले गए थाने

वे ट्रैफिक कांस्टेबल को घसीटकर पास के पुलिस थाने ले गए, जहां इंस्पेक्टर के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मी फूट-फूट कर रोने लगा और पूरा मामला बयां किया. इस बीच अन्य पुलिसकर्मी बेबस, तमाशबीन बने रहे. इस मामले का वीडियो समाजवादी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी इस घटना पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं था.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news