PM Modi ने दी 24 हजार करोड़ की सौगात, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प; ये है पूरा प्लान
Advertisement
trendingNow11812334

PM Modi ने दी 24 हजार करोड़ की सौगात, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प; ये है पूरा प्लान

Narendra Modi Address: पीएम मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक ट्रेनों (Trains) का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि ट्रेन की यात्रा हर पैसेंजर के लिए, हर किसी के लिए सुलभ और सुखद हो. ट्रेन से लेकर स्टेशन तक के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास है.

PM Modi ने दी 24 हजार करोड़ की सौगात, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प; ये है पूरा प्लान

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज (रविवार को) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर 24 हजार 470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 2025 तक इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. जान लें कि इन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?

बता दें कि इस योजना का नाम अमृत भारत स्टेशन योजना है. इसके तहत भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे. आज 508 अमृत भारत स्टेशन का काम शुरू हो रहा है. इसमें करीब 24 हजार करोड़ खर्च होंगे. यूपी, राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है.

भारत को लेकर बदला दुनिया का रवैया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है. इसकी दो मुख्य वजह हैं. पहली, भारत के लोगों ने तीन दशक बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. दूसरी, पूर्ण बहुमत की सरकार ने उसी स्पष्टता के साथ बड़े-बड़े निर्णय लिए, चुनौतियों के स्थाई समाधान के लिए काम किया.

देश में बढ़ी आधुनिक ट्रेनों की संख्या

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ भी हो और सुखद भी हो. अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको एक बेहतर अनुभव देने का प्रयास है. आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे. इन स्टेशन्स में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news