अमेरिका के बाद UAE भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट साझीदार है : नवदीप सूरी
Advertisement
trendingNow1500459

अमेरिका के बाद UAE भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट साझीदार है : नवदीप सूरी

राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि यूएई में 33 लाख भारतीय रहते हैं. भारत के बाहर ये भारतीयों की सबसे बड़ी आबादी है.

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी.

दुबई: संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि भारत और यूएई के संबंध बेहद खास हैं. उन्‍होंने कहा कि दो अक्‍टूबर को बुर्ज खलीफा पर महात्‍मा गांधी की छवि को उकेरना दोनों देशों के खास रिश्‍तों को दर्शाता है. Zee Media के अंतरराष्‍ट्रीय चैनल WION के Global Summit में उन्‍होंने ये बात कही.

भारत के लिए यूएई की अहमियत बताते हुए नवदीप सूरी ने कहा कि भारत-यूएई द्विपक्षीय व्‍यापार पिछले साल तक 52 अरब डॉलर तक पहुंच गया था. अमेरिका के बाद यूएई दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट साझीदार है. यूएई में 33 लाख भारतीय रहते हैं. भारत के बाहर ये भारतीयों की सबसे बड़ी आबादी है. दुबई के बारे में उन्‍होंने कहा, ''कोई भी ऐसा बड़ा मिडिल ईस्‍ट देश नहीं होगा जिसका कोई न कोई ऑफिस दुबई में नहीं हो.''

बढ़ रहा भारत का कद
इससे पहले WION के Global Summit का उद्घाटन करते हुए मुख्‍य अतिथि और गेस्‍ट ऑफ ऑनर शेख नहयान मुबारक अल नहयान ने कहा कि दक्षिण एशिया की अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का महत्‍व बढ़ रहा है और इसके साथ ही वैश्विक मामलों में इसके बढ़ते कद के मद्देनजर रणनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत है. भारत की यह स्थिति दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं को उत्‍पन्‍न करती है. शेख नहयान संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) सरकार की कैबिनेट के अहम सदस्‍य हैं और टोलेरेंस मंत्री हैं. इसके साथ ही शेख नहयान ने कहा कि इस क्षेत्र के व्‍यापारिक और आर्थिक वातावरण, वृद्धि और विकास के माहौल को बनाने के लिए सभी स्‍तरों पर प्रयास करने होंगे. यूएई के भारत और अन्‍य एशियाई देशों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते हैं. क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा में इसका अहम रोल है.

दक्षिण एशिया की ताकत, संभावनाओं और भविष्‍य (Unleashing the Power of South Asia) पर WION 20 फरवरी को दुबई में एक कांक्‍लेव का आयोजन कर रहा है. शेख नहयान ने कांक्‍लेव के मकसद को सराहा. उन्‍होंने इस आयोजन के लिए Zee Media और WION का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसके जरिये आप शांति और सतत विकास को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं.

Trending news