NIA ने पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में मामला फिर से दर्ज किया
Advertisement

NIA ने पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में मामला फिर से दर्ज किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए बुधवार को मामला फिर से दर्ज किया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

NIA ने पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में मामला फिर से दर्ज किया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए बुधवार को मामला फिर से दर्ज किया. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

एनआईए दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के उस क्षेत्र से विस्फोटक के नमूने और साक्ष्य एकत्रित कर चुकी है जहां पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक सामग्री से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस में टक्कर मार दी थी.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने ‘‘मामला फिर से दर्ज किया है और इस मामले की जांच के लिए एक जांच दल गठित किया गया है.’’ 
यह एजेंसी देश में आतंकी हमलों की जांच का जिम्मा संभालती है.

Trending news