Traffic Jam: किसानों ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का सिस्टम, संसद कूच रोकने पर कई जगह भीषण जाम
Advertisement
trendingNow12099651

Traffic Jam: किसानों ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का सिस्टम, संसद कूच रोकने पर कई जगह भीषण जाम

Noida News: ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत और संसद मार्च को लेकर आपको जाम का सामना भी करना पड़ सकता है. किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. 

Traffic Jam: किसानों ने बिगाड़ा दिल्ली-NCR का सिस्टम, संसद कूच रोकने पर कई जगह भीषण जाम

Noida Police Traffic advisory:अगर आप दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नोएडा के किसानों के संसद कूच को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. नोएडा से दिल्ली आने वाले एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया है. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस ने किसानों को पुलिस ने रोक लिया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उनकी बसों को रोक दिया गया है. 

राजधानी दिल्ली में संसद कूच के लिए नोएडा के महामाया सम्मेलन स्थल पर इकट्ठा होने के लिए निकले किसानों की टुकड़ी को नोएडा पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचने से पहले ही रोक कर बसों में बैठा दिया है. नोएडा में धारा 144 लागू है. और नोएडा पुलिस सम्मेलन स्थल पर इकट्ठा होने के लिए निकले किसानों को सम्मेलन स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक रही है और बसों में भर रही है.

संसद कूच में शामिल किसान वीडियो शेयर करके दावा कर रहे हैं की नोएडा पुलिस ने उनके गुट के किसानों को महामाया सम्मेलन स्थल पर इकट्ठा होने से पहले ही रोक दिया है और बादलपुर गांव स्थित अंबेडकर पार्क लेकर आई है.

इन मांगों को लेकर संसद कूच 

ग्रेटर नोएडा में महापंचायत के बबाद किसानों का दिल्ली कूच का कार्यक्रम है. दरअसल ये किसान लंबे समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों की दो मुख्य मांगे हैं.

- पहला विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहित भूमि के बदले अधिक मुआवजा
- और डेवलेप प्लॉट

ट्रैफिक एडवायजरी

कुछ महीनो बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में किसान आचार संहिता लागू होने से पहले ही अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर में जिले धारा 144 लागू है. ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों के लिए एडवायजरी भी जारी की है.

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित रहेगा.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. यादव ने कहा कि आपातकालीन वाहनों को मार्ग परिवर्तन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

दिल्ली में यहां लग सकता है जाम

किसानों के दिल्ली पहुंचने के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक आज सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से जुड़ी सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है. दिल्ली बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात की गई है.

 

TAGS

Trending news