रेप मामले में केरल माकपा प्रमुख के बेटे को नोटिस, 72 घंटे के अंदर पेश होने का आदेश
Advertisement
trendingNow1542652

रेप मामले में केरल माकपा प्रमुख के बेटे को नोटिस, 72 घंटे के अंदर पेश होने का आदेश

अधिकारियों ने कहा कि मुम्बई पुलिस के दो अधिकारी दो स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ आज सुबह नोटिस देने के लिये बिनॉय के कन्नूर जिले के तिरुवनगड स्थित पैतृक आवास गए, लेकिन वह घर पर नहीं थे. 

मुम्बई पुलिस की टीम बुधवार को जांच के लिये कन्नूर पहुंची थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कन्नूर: मुम्बई पुलिस ने केरल माकपा सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बड़े पुत्र बिनॉय कोडियेरी को एक नोटिस देकर उनके खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले में 72 घंटे के भीतर उन्हें जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिये कहा है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. 

अधिकारियों ने कहा कि मुम्बई पुलिस के दो अधिकारी दो स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ आज सुबह नोटिस देने के लिये बिनॉय के कन्नूर जिले के तिरुवनगड स्थित पैतृक आवास गए, लेकिन वह घर पर नहीं थे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उनके रिश्तेदारों को नोटिस सौंप दिया गया.

बिहार की 33 वर्षीय महिला की शिकायत की जांच के तहत मुम्बई पुलिस की टीम बुधवार को जांच के लिये कन्नूर पहुंची थी.

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसका बिनॉय से परिचय दुबई में हुआ था, जहां वह बार डांसर के रूप में काम करती है. महिला ने कहा कि बिनॉय ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया. महिला का दावा है कि बिनॉय से उसका आठ साल का बच्चा भी है. (इनपुट: भाषा)

Trending news