एयरक्राफ्ट की बहुत छोटे रनवे पर कराई लैंडिंग, अरेस्टेड तकनीक का किया इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1573299

एयरक्राफ्ट की बहुत छोटे रनवे पर कराई लैंडिंग, अरेस्टेड तकनीक का किया इस्तेमाल

गोवा तट पर स्थित शोरे बेस्ड टेस्टिंग फैसिलिटी में LCA (तेजस) के नवल वर्शन ने सफलतापूर्वक इस तरीके की लैंडिंग की.

शोरे बेस्ड टेस्टिंग फैसिलिटी में LCA (तेजस) के नवल वर्शन ने सफलतापूर्वक इस तरीके की लैंडिंग की.

पणजी: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने शुक्रवार को गोवा तट पर स्थित शोरे बेस्ड टेस्टिंग फैसिलिटी में LCA (तेजस) के नवल वर्शन ने सफलतापूर्वक इस तरीके की लैंडिंग की.

फाइटर एयरक्राफ्ट्स को एयरक्राफ्ट करियर की बहुत छोटी जगह पर लैंड करने के लिए अरेस्टेड लैंडिंग की तकनीक इस्तेमाल करनी पड़ती है.

एलसीए (तेजस) के नवल वर्शन को भारत के अगले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी तैनात किया जा सकेगा. भारत अमेरिका से शॉर्ट टेक ऑफ बट अरेस्ट रिकवरी ट्रूल्स को खरीदने का मन बना रहा है. 

 

Trending news