पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, भारत ने कहा कि ट्रेन तय समय से चलेगी
Advertisement
trendingNow1502487

पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, भारत ने कहा कि ट्रेन तय समय से चलेगी

समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलती है. 

लाहौर से यह सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है. (फाइल)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक समझौता एक्सप्रेस की यात्रा निलंबित होने की रिपोर्टो के बीच भारतीय रेलवे ने बुधवार को कहा कि यह ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने भारत में समझौता एक्सप्रेस के संचालन के बारे में कहा, 'फिलहाल, ट्रेन अपनी तय समयसारणी के अनुरूप चलेगी.' समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलती है. लाहौर से यह सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि यह ट्रेन आज रात तय समय के अनुरूप 11 बज कर 10 मिनट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. उसपर एसी कोच में चार यात्री जबकि गैर एसी कोचों में 22 यात्री होंगे. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई निर्देश नहीं मिला है.' दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर भयावह हमले के बाद इसपर सवार होने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news