एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ता क्रिस इंपी ने बताया कि करीब 30 साल बाद इंसान अंतरिक्ष में रहने लगेंगे. तब वहां पर वे सिर्फ रिसर्च या काम ही नहीं करेंगे. साथ में आम लोगों की तरह जीवन में भी बिताएंगे.
क्रिस इंपी के मुताबिक, ये मानकर चलना चाहिए कि 2051 तक या उसके आसपास पहले बच्चे का जन्म अंतरिक्ष में हो सकता है.
यहां बता दें कि स्पेस मिशन की रेस में कई दूसरे देशों की तरह चीन भी है. चीन अपने स्पेस स्टेशन को लेकर काम कर रहा है और हाल में उसके रोवर और प्रोब चांद और मंगल पर उतरे हैं. चांद पर बेस बनाने की भी चीन की योजना है.
स्पेस मिशन को लेकर फिलहाल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, नासा के साथ मिलकर काम कर रही है. अर्टेमिस प्रोग्राम के तहत स्पेसएक्स के पास एस्ट्रोनॉट्स को चांद और मंगल पर ले जाने का प्रोजेक्ट है.
इसके अलावा जेफ बेजोस की कंपनी भी स्पेस मिशन को लेकर काम कर रही है. ब्लू ओरिजिंस नाम की इस कंपनी के तहत सौर मंडल में कॉलोनी बनाने की योजना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़