हरम वो जगह होती थी, जहां महिलाओं को रखा जाता था. अकबर का एक किन्नर से बेहद खास संबंध था. यही कारण था कि अकबर ने हरम की सारी जिम्मेदारी इस किन्नर को दे रखी थी.
वैसे यह सब जानते हैं कि मुगल शासकों के दरबार (Mughal Empire) में किन्नरों को विशेष दर्जा प्राप्त था. किन्नरों के पास तमाम सुविधाएं होती थीं.
किन्नरों के पास रहने के लिए आलीशान जगह, नौकर-चाकर और पहनने के लए कीमती कपड़े होते थे.
मुगल बादशाहों ने किन्नरों को सुरक्षा और वित्त से संबंधित विशेष जिम्मेदारियां दे रखी थी. हरम की जिम्मेदारी भी किन्नरों के पास थी. हरम में बादशाह जाता था, या तो फिर सिर्फ किन्नर.
अब आपको बताते हैं अकबर के शासनकाल में बेहद मजबूत किन्नर की. उसका नाम था इतिमाद खान. इतिमाद खान, अकबर का सबसे करीबी और ताकतवर नुमाइंदा था.
अकबर ने इतिमाद को सुरक्षा और वित्त से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी थी. गंभीर मामलों में अकबर इतिमाद खान की सलाह भी लेते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़