घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से विमानों के टेक ऑफ में देरी
Advertisement
trendingNow1495827

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से विमानों के टेक ऑफ में देरी

कोहरे के कारण प्रस्थान बिंदुओं पर कुछ विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है, जिसके कारण देरी हुई.

(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह विमान परिचालन बाधित हुआ. दिल्ली हवाईअड्डे के सूत्र ने बताया, कि ‘‘कोहरे के कारण प्रस्थान बिंदुओं पर कुछ विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है, जिसके कारण देरी हुई.’’ 

IGIA: सोना तस्‍करी की कोशिश को कस्‍टम ने किया नाकाम, चांदी का पानी चढ़ा टॉर्च में छिपाई थी सोने की रॉड

सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक कोई भी उड़ान रद्द या उनके मार्ग में परिवर्तन नहीं किया गया है.’’ दिल्ली में विमानों के उड़ान भरने के लिए रनवे पर कम से कम 125 मीटर दृश्यता आवश्यक है. सूत्रों के अनुसार यदि आने वाले दिनों में मौसम ज्यादा खराब रहा तो हो सकता है कि विमानों के आवागमन में ज्यादा समय लगे.

Trending news