PM Modi: चाय पर चर्चा और UPI से खर्चा, जयपुर में पीएम मोदी और मैक्रों का दिखा अलहदा अंदाज
Advertisement
trendingNow12078552

PM Modi: चाय पर चर्चा और UPI से खर्चा, जयपुर में पीएम मोदी और मैक्रों का दिखा अलहदा अंदाज

Emmanuel Macron PM Modi Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ जयपुर में चाय का लुत्फ उठाया और यूपीआई डिजिटल पेमेंट्स के बारे में समझाया. 

 

PM Modi: चाय पर चर्चा और UPI से खर्चा, जयपुर में पीएम मोदी और मैक्रों का दिखा अलहदा अंदाज

India-France Friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ जयपुर में चाय का लुत्फ उठाया और यूपीआई डिजिटल पेमेंट्स के बारे में समझाया. जयपुर पहुंचे मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ रोडशो में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों नेता जयपुर के हवा महल के पास एक लोकल शॉप में गए, जहां पीएम मोदी मैक्रों को डिजिटल पेमेंट के बारे में समझाते हुए नजर आए. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों ने राम मंदिर का मॉडल खरीदा और पीएम मोदी के साथ चाय पर चर्चा की. इसकी पेमेंट पीएम मोदी ने यूपीआई के जरिए की.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया. मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करते दिखे. लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए. उन पर कई जगहों पर फूलों की बारिश की गई. बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगे और फ्रांस के झंडे ले रखे थे. कई लोगों ने हाथों में मोदी व मैक्रों के पोस्टर थामे हुए थे. सड़क पर मोदी व मैक्रों के कटआउट भी लगाए गए थे.

UPI से 500 रुपये का किया भुगतान

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह रोड शो जंतर मंतर से हवा महल पहुंचा. यहां दोनों नेताओं ने रोशनी से जगमगाते ऐतिहासिक हवा महल को बाहर से निहारा. दोनों नेताओं को इस ऐतिहासिक इमारत के बारे में बताया गया. बाद में दोनों नेता स्थानीय कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए. अधिकारियों के अनुसार, वहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति तोहफे में दी. मोदी ने इसके लिए 500 रुपये का भुगतान यूपीआई से किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें वहां रखे 'भीम यूपीआई' स्कैनर के बारे में भी बताया.

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं मैक्रों

बाद में दोनों नेता चाय की चुस्की लेते नजर आए. यहां भी मोदी ने मोबाइल से डिजिटल माध्यम से भुगतान किया. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. इससे पहले मोदी ने बृहस्पतिवार शाम जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले. इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर देखा और उसके बारे में जाना.

जयपुर पहुंचे थे मैक्रों 

अपने भारत दौरे के तहत मैक्रों बृहस्पतिवार दोपहर जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी शाम में जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे. मैक्रों हवाई अड्डे से आमेर के किले पहुंचे. रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया. मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया.

किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. यहां मैक्रों थोड़ी देर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए भी रूके. इसके बाद मैक्रों जंतर मंतर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी अगवानी की. उसके बाद दोनों ने रोड शो शुरू किया. बाद में ये नेता एक होटल पहुंचे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news