आज (13 अप्रैल) ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाने का त्योहार बैसाखी (Baisakhi) है. लेकिन 13 अप्रैल के साथ ही इतिहास की एक काली घटना भी जुड़ी हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज (13 अप्रैल) ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाने का त्योहार बैसाखी (Baisakhi) है. यह त्योहार किसानों और फसलों से जुड़ा है. पंजाबी समुदाय में इसे कृषि के नव वर्ष का प्रतीक भी माना जाता है. लेकिन 13 अप्रैल के साथ ही इतिहास की एक काली घटना भी जुड़ी हुई है. साल 1919 का जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh) भी इसी दिन से जुड़ा हुआ है. जिसने समूचे भारत को हिला कर रख दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जो इस दिन जलियांवाला बाग में क्रूरता से मारे गए थे. हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनकी वीरता सदा भारतीयों को प्रेरित करेगी."
I bow to those martyrs who were killed mercilessly in Jallianwala Bagh on this day. We will never forget their courage and sacrifice. Their valour will inspire Indians for the years to come. pic.twitter.com/JgDwAoWkAy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
पीए मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बैसाखी की भी बधाई दी है. पीएम ने लिखा, ''बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.''
बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
पीएम ने ओडिया नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''ओडिया नए साल और महा बिशुबा पाना संक्रांति की शुभकामनाएं. आने वाला वर्ष सभी के जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए.''
ଓଡ଼ିଶାବାସୀଙ୍କୁ ଓଡ଼ିଆ ନବ ବର୍ଷ ଅବସରରେ ହାର୍ଦ୍ଦିକ ଶୁଭକାମନା । ମହାବିଷୁବ ପଣା ସଂକ୍ରାନ୍ତି ଅବସରରେ ଅଭିନନ୍ଦନ । ବର୍ଷ ସାରା ଖୁସି ଏବଂ ଉତ୍ତମ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ପାଇଁ ପ୍ରାର୍ଥନା ।
Happy #OdiaNewYear and Maha Bishuba Pana Sankranti. May the coming year bring happiness and good health in everyone’s lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020