कानपुर के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जानिए मंगलवार को क्या देने वाले हैं तोहफा
Advertisement
trendingNow11057202

कानपुर के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जानिए मंगलवार को क्या देने वाले हैं तोहफा

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर का दौरा करेंगे. अपने इस दौरे पर पीएम मोदी कानपुरवासियों को कई तोहफा भी देने वाले हैं. पीएम कानपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर का दौरा करने वाले हैं. अपने कानपुर दौरे से पहले पीएम मोदी ने कानपुरवासियों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'कानपुर में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों से शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों के 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा मिलेगा' 

  1. मंगलवार को पीएम का कानपुर दौरा
  2. दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
  3. कानपुर को मिलने वाली है कई सौगात 

 कानपुर को मिलने वाली हैं ये सौगात

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं कल 28 दिसंबर को कानपुर के लोगों के बीच होने को लेकर उत्सुक हूं. मैं आईआईटी कानपुर (IITKanpur) में दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा. जिसके बाद मैं कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करूंगा. बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन ने बांग्लादेश को बनाया 'हथियार', रच रहा ये साजिश

पीएम मोदी के कानपुर दौरे का शेड्यूल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

मेट्रो की सवारी करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि शहरी गतिशीलता में सुधार करना पीएम मोदी के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और कदम है. यह पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएम कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे. कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.

क्या है बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना

प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैले इस प्रोजेक्ट को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. यह क्षेत्र को बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों तक पहुंचने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ेंः केंद्र पर ममता का बड़ा आरोप, 'इस रोक के बाद 22,000 रोगियों को दवाएं नहीं मिल पा रहीं'

ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ करेंगे.

LIVE TV

Trending news