पुलवामा हमला: CRPF की महिला कांस्टेबल बोलीं - मौका मिलते ही नष्ट कर देंगे आतंकियों का वजूद
topStories1hindi504270

पुलवामा हमला: CRPF की महिला कांस्टेबल बोलीं - मौका मिलते ही नष्ट कर देंगे आतंकियों का वजूद

सीआरपीएफ की वो महिला योद्धा जो पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की चश्मदीद हैं, अपने साथियों की शहादत का बदला लेने के इंतज़ार में है.

पुलवामा हमला: CRPF की महिला कांस्टेबल बोलीं - मौका मिलते ही नष्ट कर देंगे आतंकियों का वजूद

श्रीनगर: सीआरपीएफ की वो महिला योद्धा जो पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की चश्मदीद हैं, अपने साथियों की शहादत का बदला लेने के इंतज़ार में है. 14 फरवरी को पुलवामा के लेथ्पोरा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की चपेट में सीआरपीएफ की 41 महिला कांस्टेबल और अफसर भी आई थीं जिनकी बस ठीक उस बस के पीछे थी जो इस धमाके में पूरी तरह नष्ट हो गई. महिला कांस्टेबल और महिला अफसर अभी भी उस हमले को नहीं भूली हैं और उसका बदला आतंकियों से चाहती हैं. 


लाइव टीवी

Trending news