जम्मू कश्मीरः पुलवामा आतंकी हमले की राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और महबूबा ने की निंदा
Advertisement
trendingNow1498907

जम्मू कश्मीरः पुलवामा आतंकी हमले की राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और महबूबा ने की निंदा

 हमले में अभी तक 20 जवानों के शहीद होने और 45 जवान घायल होने की खबर है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. 

फोटो ANI

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है. इस हमले में अभी तक 18 जवान शहीद हो गए है. जबकि 45 जवान घायल हुए है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर में #CRPF के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होेने की कामना करता हूं.'

fallback

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने लिखा, 'अवंतिपोरा से आने वाली खबर से दुखी हूं, हमारे 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए है और कई घायल हुए है. इस आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द भी नहीं है.'

fallback

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'घाटी से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. आईईडी ब्लास्ट में कई सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और घायल होने की खबर है. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घायलों के परिजनों के लिए मेरी प्रार्थना और शोक संवेदना।'

fallback

ये हमला पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के गोरीपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक बस को निशाना बनाया, इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन के 70 वाहन शामिल थे. ये काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. आतंकियों ने पहले काफिले पर गोलीबारी की, इसके बाद बड़ी मात्रा में विस्फोटक से भरी कार से काफिले को टक्कर मार इस हमले को अंजाम दिया. टक्कर लगते ही इतना भीषण विस्फोट हुआ कि सीआरपीएफ की बस और आतंकियों की कार के परखच्चे उड़ गए.

 

Trending news