पुलवामा आतंकी हमला: उपराष्ट्रपति ने कहा, 'केवल निंदा नहीं, उन्हें सही सबक सिखाना पड़ेगा'
Advertisement
trendingNow1499425

पुलवामा आतंकी हमला: उपराष्ट्रपति ने कहा, 'केवल निंदा नहीं, उन्हें सही सबक सिखाना पड़ेगा'

उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे.' 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

प्रयागराज: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को यहां कहा कि इस घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है, लेकिन केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सही सबक भी सिखाना पड़ेगा.

कुम्भ मेले में अक्षयवट पंडाल में आयोजित युवा कुम्भ सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'आपने देखा कि कल पड़ोसी देश समर्थित आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर हमला किया. पूरी दुनिया के लोग उसकी निंदा कर रहे हैं. केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सही सबक सिखाना पड़ेगा.'

'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे'
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. हम वसुधैव कुटुंबकम की सोच रखने वाले शांति प्रिय लोग हैं. एक जमाने में विश्व गुरू रहे भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया. यह हमारी विशेषता है.'

उन्होंने कहा,'लेकिन हमें अपनी एकता और अखंडता की रक्षा करनी है. हमें मुश्किल घड़ी में एकजुट रहना होगा. मैं देश के लोगों खासकर युवा पीढ़ी से देश की सेना के साथ खड़े रहने की अपील करता हूं. हमारे सैनिक अपना परिवार छोड़कर चौबीसों घंटे हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं.'

कुम्भ मेले में आए उप राष्ट्रपति ने गंगा का पूजन किया और अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया. नायडू के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी थे . 

(इनपुट - भाषा)

Trending news