Rahul Gandhi: राहुल के इस हुनर से हर कोई था अनजान.. कांग्रेस नेता के 'निंजा अवतार' ने सभी को चौंकाया!
Advertisement
trendingNow12405723

Rahul Gandhi: राहुल के इस हुनर से हर कोई था अनजान.. कांग्रेस नेता के 'निंजा अवतार' ने सभी को चौंकाया!

Rahul Gandhi Martial Arts: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में उन्हें मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करते देखा जा सकता है.

Rahul Gandhi: राहुल के इस हुनर से हर कोई था अनजान.. कांग्रेस नेता के 'निंजा अवतार' ने सभी को चौंकाया!

Rahul Gandhi Martial Arts: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में उन्हें मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करते देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान के अनुभवों को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हर शाम उनके कैंपसाइट पर जिउ-जित्सु का अभ्यास किया जाता था. 

तब हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास..

यह सत्र न केवल एक फिटनेस रूटीन के रूप में शुरू हुआ, बल्कि धीरे-धीरे यह एक सामुदायिक गतिविधि में तब्दील हो गया. जिसमें न केवल यात्रा में शामिल साथी बल्कि उन शहरों के युवा भी जुड़ने लगे, जहां उनकी यात्रा ठहरती थी. राहुल गांधी ने इस यात्रा को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए लिखा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तब हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास हमारे लिए अनिवार्य हो गया था. जो एक साधारण फिटनेस रूटीन के रूप में शुरू हुआ, वह जल्दी ही एक सामुदायिक गतिविधि में बदल गया. यह अभ्यास हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता था, बल्कि यह हमारे भीतर सामूहिकता और भाईचारे की भावना को भी जागृत करता था."

मार्शल आर्ट्स एक 'जेंटल आर्ट'

उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल राजनीतिक नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से वे समाज में अहिंसा और शांति के मूल्यों को बढ़ावा देना चाहते थे. इस संदर्भ में उन्होंने जिउ-जित्सु और आइकिडो जैसी मार्शल आर्ट्स को 'जेंटल आर्ट' के रूप में परिभाषित किया, जिसका उद्देश्य संघर्ष समाधान में हिंसा का सहारा लिए बिना, एक सौम्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण करना है.

भारत डोजो यात्रा..

राहुल गांधी ने इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे जल्द ही एक नई पहल "भारत डोजो यात्रा" शुरू करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट्स के माध्यम से शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि देश के हर कोने में युवा इस 'जेंटल आर्ट' का अभ्यास करें और अपने भीतर की शक्तियों को पहचानें. हमारा उद्देश्य है कि युवा न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनें, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त हों, ताकि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकें."

आइकिडो में ब्लैक बेल्ट और जिउ-जित्सु में ब्लू बेल्ट

इस आठ मिनट के वीडियो में राहुल गांधी को बच्चों को विभिन्न मार्शल आर्ट्स तकनीकों की शिक्षा देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं खुद आइकिडो में ब्लैक बेल्ट और जिउ-जित्सु में ब्लू बेल्ट धारक हूं, और मेरा मानना है कि मार्शल आर्ट्स केवल आत्मरक्षा का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्म-अनुशासन, ध्यान और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देने का एक माध्यम है."

राहुल गांधी ने देशवासियों को किया प्रेरित

उन्होंने आगे कहा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर वे अपने अनुभव को देशवासियों के साथ साझा करना चाहते हैं और उन्हें मार्शल आर्ट्स के अभ्यास के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. "इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर, मैं आपके साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं, उम्मीद है कि आप में से कुछ लोग भी 'जेंटल आर्ट' की इस प्रैक्टिस को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे."

भारत डोजो यात्रा जल्द..

राहुल गांधी ने अपने संदेश के अंत में यह भी जोड़ा, "पीएस: भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है." इस घोषणा के साथ उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में वे मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षण को लेकर एक नई यात्रा की शुरुआत करेंगे. जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करेगी बल्कि मानसिक शांति और आत्म-अनुशासन के मूल्यों को भी समाज में फैलाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news