Railway शुरू कर रहा ये 64 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि भी बढ़ाई, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow1933731

Railway शुरू कर रहा ये 64 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि भी बढ़ाई, जानें डिटेल

इंडियन रेलवे (Indian Railways) रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या को बढ़ा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे ने कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है तो कई रूट पर नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जाएंगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मुताबिक रेल विभाग कई रूट्स पर नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है. कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं तो कुछ की परिचालन अवधि में विस्तार किया. रेल मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है. 

  1. रेल मंत्री ने किया सुविधाएं बढ़ाने का ऐलान
  2. कई रूट पर बढ़ाई गई परिचालन की अवधि
  3. लंबी दूरी के मुसाफिरों को अब होगी आसानी

रेल सेवाओं में लगातार इजाफा

रेल मंत्री के मुताबिक विभाग ने यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाते हुए रेलवे, गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, व मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस जैसी 32 जोड़ी यानी 64 ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. इस कड़ी में आज तीन जुलाई से मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस, 738 की मौत

इन तारीखों तक बढ़ा संचालन

इस बीच पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली 18 जोड़ी यानी 36 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन अवधि में वृद्धि करने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- Indian Railway ने June महीने में Freight Loading में तोड़ा रिकॉर्ड, कमाए 11,186 करोड़ रुपये

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है.

1- 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 27.08.2021 तक.
2- 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30.08.2021 तक.
3- 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 29.08.2021 तक हर रविवार को होगा.
4- 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को होगा
5- 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को होगा 
6- 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को होगा
7- 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को होगा
8- 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा
9- 09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से 28.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार को होगा
10- 09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को होगा
11- 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27.10.2021 तक
12- 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.10.2021 तक
13- 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09.07.2021 को होगा
14- 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया बेतिया, मुजफ्फरपुर) का परिचालन 12.07.2021 को होगा
15- 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 06, 08 एवं 10 जुलाई को होगा
16- 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05, 07, 08, 10 एवं 12 जुलाई को होगा
17- 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07.07.2021 को होगा
18- 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.07.2021 को होगा
19- 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 25.09.2021 तक
20- 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 27.09.2021 तक 
21- 02987 अजमेर- सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.10.2021 तक होगा
22- 02988 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.09.2021 तक होगा
23- 02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक
24- 02496 कोलकाता- बीकानेर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01.10.2021 तक 
25- 08181 टाटा-थावे विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27.09.2021 तक
26- 08182 थावे-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
27- 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
28- 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक 
29- 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
30- 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.09.2021 तक
31- 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.09.2021 तक
32- 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.09.2021 तक
33- 07026 सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 से 30.07.2021 तक हर शुक्रवार
34- 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05.07.2021 से 02.08.2021  तक हर सोमवार
35- 02871 इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.09.2021 तक होगा
36- 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.09.2021 तक होगा

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news