राफेल विवाद के बाद राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट में अपने एओआर को किया पदमुक्त
Advertisement
trendingNow1517306

राफेल विवाद के बाद राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट में अपने एओआर को किया पदमुक्त

राज्य के विधि विभाग ने रुचि कोहली को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का आदेश 13 अप्रैल को जारी किया

आदेश में उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं दिया गया है

जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कार्यरत अपनी एडवोकेट आन रिकार्ड (एओआर) रुचि कोहली को पदमुक्त कर दिया है.

राज्य सरकार ने यह फैसला यह बात सामने आने के बाद किया है कि कोहली राफेल विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका में एडवोकेट आन रिकार्ड एओआर हैं यह याचिका भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दायर की है.

राज्य के विधि विभाग ने रुचि कोहली को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का आदेश 13 अप्रैल को जारी किया. प्रमुख सचिव विधि व न्याय मामले महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने आदेश में कहा है.' उच्चतम न्यायालय में एडवोकेट आन रिकार्ड रुचि कोहली को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है.

इसके साथ ही कोहली से कहा गया है कि वह अपने पास के सभी मामले में सूची अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष सिंघवी को सौंप दें.

आदेश में उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं दिया गया है लेकिन यहां सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने यह कदम यह सामने आने के बाद ही उठाया है कि कोहली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका में एओआर हैं.

Trending news