Rajasthan Congress की कलह खत्म? गहलोत-पायलट के बीच हुई 'डील'! इस बयान से मिले संकेत
Advertisement
trendingNow11771664

Rajasthan Congress की कलह खत्म? गहलोत-पायलट के बीच हुई 'डील'! इस बयान से मिले संकेत

Rajasthan Politics: राजस्थान से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने संकेत दिए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी. गहलोत से विवाद का असर चुनाव पर ना पड़े इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होंगे.

Rajasthan Congress की कलह खत्म? गहलोत-पायलट के बीच हुई 'डील'! इस बयान से मिले संकेत

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की है. पायलट ने कहा है कि उनसे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ये टिप्पणी उस वक्त की है, जब खरगे और राहुल गांधी ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें एकजुट होकर आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला हुआ था.

गहलोत से खत्म हुए पायलट के मतभेद?

इस बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये संकेत दिया था कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करेगी. वहीं, अशोक गहलोत के साथ मतभेदों को खत्म करके आगे बढ़ने का स्पष्ट संकेत देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत उम्र में मुझसे बड़े हैं. उनको ज्यादा अनुभव है. उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं.

सचिन पायलट का बड़ा बयान

सचिन पायलट ने आगे कहा कि जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था तो मैंने कोशिश की थी कि सबको साथ लेकर चलूं. मुझे लगता है कि आज वे मुख्यमंत्री हैं, तो ये कोशिश कर रहे हैं कि सबको साथ लेकर चलें. सचिन पायलट ने ये भी कहा कि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. ये बात मैं भी समझता हूं और वे भी समझते हैं.

सीएम का चेहरा नहीं घोषित करेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे से जुड़े सवाल पर पायलट ने कहा कि दशकों से कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव से पहले पार्टी चेहरा घोषित नहीं करती है. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि शायद गहलोत और पायलट के बीच मतभेद खत्म करने को लेकर एक कदम आगे बढ़ गई है.

जरूरी खबरें

इन राज्यों में संभलकर! भारी बरसात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देनी पड़ेगी दाद! दिल्ली-मेरठ RRTS पर हो गया कमाल, ट्रेन भी चलेगी; बिजली भी बनेगी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news