Ajmer News: बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु,ऐसे किया गया यादगार स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2164725

Ajmer News: बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु,ऐसे किया गया यादगार स्वागत

 Ajmer News: ब्यावर शहर के फतेहपुरिया चौपड़ में बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का किया स्वागत.

 

बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु.

 Ajmer News: अजमेर, ब्यावर शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में विराजित खाटू नरेश के 15वें रंगीला फागण महोत्सव धूमधाम से मनायाजा रहा है. महोत्सव के तहत मंगलवार को श्याम भक्तों की और से देलवाडा रोड से निशान शोभा यात्रा निकाली गई.

 देलवाड़ा रोड स्थित पार्षद माया शंकर यादव के निवास स्थान से शुरू हुई निशान शोभा यात्रा में बड़ी संखया में महिला तथा पुरूष श्रद्धालु हाथों में श्याम बाबा का निशान ध्वज लेकर चल रहे थे. ढ़ोल-ढ़माकों के साथ रवाना हुई निशान शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे.

देलवाडा रोड से शुरू हुई निशान शोभा यात्रा केसरीनंदन गार्डन, सातपुलिया, रोडवेज बस स्टैण्ड़, सिटी थाने के सामने, भगत चौराहा, रॉयल टाकीज, सुभाष सर्किल, अजमेरी गेट से होते हुए फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्याम मंदिर पहुंची.

 निशान शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. निशान यात्रा के दौरान नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, प्रभारी वेदराज भाटी, मुख्खय सचेतक मंगतसिंह मोनू, सचेतक हंसराज शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा कुमावत, पार्षद हरीश सांखला, त्रिलोकचंद शर्मा, भूपेन्द्रजीत भोजक, बीना झंवर, रेखा कुमावत, सुनिता भाटी, दीपा यादव, निर्मला शर्मा, निमा शर्मा, शकुन्तला यादव, अनुराधा यादव, किरण दगदी,

अंकित वशिष्ठ नरेश मिंडल, विपुल मुंदडा, महावीर सेन, दीपक प्रजापति, यादवराज कुमावत, राम यादव तथा महिपाल यादव सहित श्याम भक्त शामिल रहे. निशान यात्रा के मंदिर परिसर पर पहुंचने पर सभी का मंदिर प्रबंधक तथा श्याम मंडल से जुड़े सुनील कौशिक सहित अन्य ने सभी निशान यात्रियों का स्वागत किया.

रिपोर्टर- दिलीप चौहान

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: राजस्थान में गुर्जरों के एमबीसी आरक्षण पर लटक सकती है तलवार! नोटिस के बाद आरक्षण पर खतरा,पढ़ें बड़ी खबरें

 

Trending news