Ajmer: चलते ट्रोला में अचानक लगी भीषण आग, धधक उठी लपटें, ऐसे बची ड्राइवर की जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1017696

Ajmer: चलते ट्रोला में अचानक लगी भीषण आग, धधक उठी लपटें, ऐसे बची ड्राइवर की जान

ट्रोला जिप्सम लेकर नागौर से मेड़ता की ओर जा रहा था. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

ट्रोला जिप्सम लेकर नागौर से मेड़ता की ओर जा रहा था.

Pushkar: पुष्कर को नागौर (Nagaur) जिले से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 89 स्थित बॉडी घाटी में अचानक एक ट्रोले में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पुष्कर पुलिस (Pushkar Police) और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, जिसके बाद घंटों से लगे जाम के बाद यातायात सुचारू हो पाया.
पुष्कर कस्बे को जयपुर (Jaipur), नागौर (Nagaur), मेड़ता (Medta), बीकानेर (Bikaner) से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर अचानक एक ट्रोले ने आग पकड़ ली. ट्रोला चालक ने बीच सड़क ट्रोला खड़ा कर अपनी जान बचाई. 

यह भी पढ़ें- Tonk: NH-12 पर भीषण सड़क हादसा, महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल

 

ट्रोला जिप्सम लेकर नागौर से मेड़ता की ओर जा रहा था. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

क्या कहना है पुष्कर थाना प्रभारी का
पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा (Mahaveer Sharma) ने बताया कि हादसे में किसी भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मित्र की सहायता से यातायात सुचारू कर दिया गया है. फ़िलहाल ट्रोले को जीसीबी की मदद से सड़क से हटाया जाएगा. 

ट्रोला चालक सुरेंद्र ने बताया कि वो माल भरकर चितौड़ जा रहा था, तभी बॉडी घाटी के निकट ट्रोले में स्पार्किंग हुई, जिसके बाद ट्रोले का केबिन भीषण आग की लपटों में घिर गया. इसे बड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने काबू पाया. 

घाटी रोड पर यातायात का अधिक दबाव 
गौरतलब है कि इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नए हिस्से पर धीमी गति से निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते बॉडी घाटी रोड पर यातायात का अधिक दबाव रहता है. ज्ञात रहे कि बहुप्रतीक्षित राष्ट्रराज मार्ग 89 को कस्बे के बाहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिये 207.46 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर की सड़क निर्माण अजमेर आकाशवाणी केंद्र से पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा तक होना था, जिस के अंतर्गत 3 अंडरपास, 1 माइनर ब्रीज, 1 मेजर ब्रीज, 30 पुलिया, 2 किलोमीटर की संपर्क सड़क का निर्माण प्रस्तावित था, जिससे जयपुर, नागौर, मेड़ता, बीकानेर, जाने वाले वाहन बिना कस्बे में प्रवेश करे अपने गंतव्य तक पहुच पाएंगे. 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है.

Reporter- Manveer singh chundawat

 

Trending news