टोंक जिले की सहाकारी समितियों में गबन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. समिति के व्यस्थापकों ने अब ऑनलाइन व्यवस्था की आड़ में गबन का नया रास्ता निकाला है.
Trending Photos
Tonk: राजस्थान के टोंक जिले की सहाकारी समितियों में गबन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. समिति के व्यस्थापकों ने अब ऑनलाइन व्यवस्था की आड़ में गबन का नया रास्ता निकाला है. समिति के व्यवस्थापक अनपढ़ और गरीब किसानों से ऑनलाइन बायोमेट्रिक करवा लाखों रुपये का घोटाला कर रहे हैं.
हद तो यह है कि अधिकारी भी मूक दर्शक बन इन्हें शह और शरण दे रहे हैं और किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. बता दें कि टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के रामसागर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में किसानों के लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-तेजाजी महाराज के दानपात्र पर चोरों ने चौथी बार किया हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता.
सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश माली ने इस्तगासा दर्ज करवा कर मामले पर परिवाद दर्ज करवाया. समिति के व्यवस्थापक महावीर प्रसाद गुर्जर ने बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगवा कर सभी किसानों के सहकारी बैंक के खातों से रुपये निकाल लिए.
यह मामला मार्च 2021 से जुड़ा हुआ है, जब किसानों ने असल राशि का 10 प्रतिशत बढ़ें पैसों की जानकारी की तो पूरा मामला सामने आया. विभाग के उच्चाधिकारियों को भी शिकायत भेजी गई है, जिस पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां टोंक से इंस्पेक्टर ओमप्रकाश जाट ने रामसागर पहुंच कर किसानों के बयान दर्ज किए.
ये भी पढ़ें-सियाचिन में शहीद हुआ नागौर का लाल, 3 छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का हाथ.
इस घटना की जांच रिपोर्ट विभाग से जुड़े उच्च अधिकारियों को भेज कर पैसे दिलवाने की बात की जा रही है. समिति सदस्यों ने मामले को एमडी को अवगत कराने पर भी पैसे नही मिलने को लेकर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है.
Report-Purushottam Joshi